The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
🪔happy Diwali 🪔 -Kavya Soni
काश कि इंतजार की बदली तेरे आसमान में भी छाए मेरी याद की तड़प तुम्हें भी तड़पाए गम ए जुदाई के बादल तुम पर भी जम कर बरसे मैं तरसती हु तेरे लिए तू मेरे भी मेरे लिए ताउम्र को तरसे -Kavya Soni
जब तक मिली न थी मैं उसको वो मेंरे लिए तड़पता था मेरी मुहब्बत नसीब हो जाए उसे मेरे साथ को दिल उसका मचलता था जो पा लिया इश्क मेरा उसने बेपरवाह हो हुआ बेफिक्री अपनाई उसने इश्क जैसे हवा हुआ इकरार किया जब से प्यार का सबब बना वही मेरी खुशियों की हार का -Kavya Soni
मुझे तुमसे बातें करना अच्छा लगता है तुमसे बात करने से दूरियों में भी नजदीकियों का अहसास होता है जब तू मुझसे बात करता है तो दूर होकर भी मेरे पास रहता है तुमसे बातें करना अच्छा लगता है हां तेरे बात करते रहने से तू मेरा है ये ख्वाब भी सच्चा लगता है -Kavya Soni
सीख लेंगे हम भी अब इश्क के नए अंदाज बदल देंगे अपने मिजाज मसरूफित में हम अब रहेंगे तुम बात करना चहोगें तुम्हारी तरह हम भी फुरसत नहीं अभी कहेंगे हम बहाने बनायेगें बेपवाही क्या होती है अब तुम्हे दिखायेंगे हुनर नए दौर के इश्क के हम अपनाएंगे कितना सताया है तुमने अहसास तुम्हे कराएंगे हां सीख लेंगे हम भी इश्क के नए अंदाज कर लेंगे सब्र और कर देंगे तुझे अपनी मुहब्बत से आजाद -Kavya Soni
उदासी दिल की तुम्हें समझ न आए तुम क्यों नहीं समझते तेरा बात न करना जान ले जाए दर्द और तड़प दिल की ऐसी जैसे आसमान में छाया जैसे एक उदास सा बादल बादल में सिमटी तन्हाई की बारिश बारिश में दूरियों के दर्द की बूंदे ये बूंदे जैसे आंखों से बहती आंसुओं की धार आंसू जैसे नमक जिसमें तेरे बेपरवाह इश्क से मिले जख्म जख्म गहरा दर्द बेहिसाब दर्द में हूं मैं और मुझे सिर्फ और सिर्फ तुम -Kavya Soni
वो बातें कुछ खास थी उन रातों में कुछ तो बात थी अजनबी से हम दोस्त बने कुछ अलग वो बरसात थी दिल की बात कह ना सके तुमसे दुर तुम भी तो राह ना सके हमसे एक अरमान है अधूरा सा पर तुमसे इश्क है पूरा सा इन फिज़ाओं में महकता अहसास है हाय वो लड़का कुछ खास है तुम्हारा अंदाज़ है अलग इश्क का मिजाज भी जुदा तेरे इश्क की दीवानगी में हम हुए मलंग इश्क की इबादत तुम्हे माना अपना खुदा -Kavya Soni
जो किसी रोज हार कर दूर हो जाऊंगी याद करोगे किसी ने तुमसे किसी ने दिल लगाया की शिद्दत से मुहब्बत ख्वाब तेरा आंखो में सजाया एक होंगे नहीं कभी ये जानते हुए भी तुम्हे जीने की वजह बनाया तुम रख ना सके उसकी मुस्कान भी बरकार क्या खूब तुमने प्यार निभाया -Kavya Soni
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser