Quotes by Kavya Soni in Bitesapp read free

Kavya Soni

Kavya Soni Matrubharti Verified

@kavyanshi
(12)

🪔happy Diwali 🪔

-Kavya Soni

काश कि इंतजार की
बदली तेरे आसमान में भी छाए
मेरी याद की तड़प तुम्हें भी
तड़पाए
गम ए जुदाई के बादल तुम पर भी जम कर बरसे
मैं तरसती हु तेरे लिए
तू मेरे भी मेरे लिए ताउम्र को तरसे

-Kavya Soni

Read More

जब तक मिली न थी मैं उसको
वो मेंरे लिए तड़पता था
मेरी मुहब्बत नसीब हो जाए उसे
मेरे साथ को दिल उसका मचलता था
जो पा लिया इश्क मेरा उसने
बेपरवाह हो हुआ
बेफिक्री अपनाई उसने इश्क जैसे हवा हुआ
इकरार किया जब से प्यार का
सबब बना वही मेरी खुशियों की हार का

-Kavya Soni

Read More

मुझे तुमसे बातें करना अच्छा लगता है
तुमसे बात करने से दूरियों में भी
नजदीकियों का अहसास होता है
जब तू मुझसे बात करता है तो
दूर होकर भी मेरे पास रहता है
तुमसे बातें करना अच्छा लगता है
हां तेरे बात करते रहने से तू मेरा है ये ख्वाब भी सच्चा लगता है

-Kavya Soni

Read More

सीख लेंगे हम भी अब
इश्क के नए अंदाज
बदल देंगे अपने मिजाज
मसरूफित में हम अब रहेंगे
तुम बात करना चहोगें
तुम्हारी तरह हम भी
फुरसत नहीं अभी कहेंगे
हम बहाने बनायेगें
बेपवाही क्या होती है
अब तुम्हे दिखायेंगे
हुनर नए दौर के इश्क के हम अपनाएंगे
कितना सताया है तुमने अहसास तुम्हे कराएंगे
हां सीख लेंगे हम भी इश्क के नए अंदाज
कर लेंगे सब्र और कर देंगे तुझे अपनी मुहब्बत से आजाद

-Kavya Soni

Read More

उदासी दिल की तुम्हें समझ न आए
तुम क्यों नहीं समझते तेरा बात न करना जान ले जाए
दर्द और तड़प दिल की ऐसी
जैसे आसमान में छाया जैसे एक उदास सा बादल
बादल में सिमटी तन्हाई की बारिश
बारिश में दूरियों के दर्द की बूंदे
ये बूंदे जैसे आंखों से बहती आंसुओं की धार
आंसू जैसे नमक
जिसमें तेरे बेपरवाह इश्क से मिले जख्म
जख्म गहरा दर्द बेहिसाब दर्द में हूं मैं
और मुझे सिर्फ और सिर्फ तुम

-Kavya Soni

Read More

वो बातें कुछ खास थी
उन रातों में कुछ तो बात थी
अजनबी से हम दोस्त बने
कुछ अलग वो बरसात थी

दिल की बात कह ना सके तुमसे
दुर तुम भी तो राह ना सके हमसे
एक अरमान है अधूरा सा
पर तुमसे इश्क है पूरा सा
इन फिज़ाओं में महकता अहसास है
हाय वो लड़का कुछ खास है

तुम्हारा अंदाज़ है अलग
इश्क का मिजाज भी जुदा
तेरे इश्क की दीवानगी में हम हुए मलंग
इश्क की इबादत तुम्हे माना अपना खुदा

-Kavya Soni

Read More

जो किसी रोज हार कर दूर हो जाऊंगी
याद करोगे किसी ने तुमसे किसी ने दिल लगाया
की शिद्दत से मुहब्बत
ख्वाब तेरा आंखो में सजाया
एक होंगे नहीं कभी ये जानते हुए भी
तुम्हे जीने की वजह बनाया
तुम रख ना सके उसकी मुस्कान भी बरकार
क्या खूब तुमने प्यार निभाया

-Kavya Soni

Read More