The Download Link has been successfully sent to your Mobile Number. Please Download the App.
17
11.9k
64.9k
Hey, I am on Matrubharti
Sister is like you. Good night wishes to dear 😘 friends and colleagues of Matrubharti. let's knew about my friend 😁 Radha we had met sometimes but never close to each other. At an event we both were acquainted all on a sudden She belongs to a well-to-do family .As well as her parents were highly educated. Father had an IPS post and mother bearing Reader in Calcutta University. Radha had four brothers .All were well settled and dignified. Radha is of very kind nature that's why she was affectionate to family . Now coming to discuss about my beloved 💓 and true friend ❤️ Radhan.She was employed in Defence service as a supervising staff. She performed working period very well and now she retired five years ago She was of very helping attitude and fond of rendering service to society in all respects She is always ready to do selfless service who is in need .She does not aspect for return .One sided she has made for others She is praised by family as well as in her colleagues .She takes part in women empowerment programmes, welfare society concerned to distressed women . She devoted her valuable times for welfaring of needy women who are in trouble . For this she does not prefer monetarily but she gives service mentally and physically The image of Radha in society is praiseworthy. She has proved herself one man army All kind of work she can do either household or outside.She never says no to.any one She is always prompt and fit in her selfless service . I regard to her and salute for her best society related service of distressed women. She is great and ever would be ... There have no word in her praise In my life best friend Radha stands as key factor of dreams .I wish her every success in life. For a short moments we met at an event and made forever ❤️ The story of Radha is imaginary if there is any similarities I will not be responsible to any consequences of it. This will begin a new era of a super empowered women in society . Let's see what will be in future that will depend upon us we people at what extent we stand by her in every stage of life As I knew you people will like this story and I will be obliged.. -Anita Sinha
Depression. It's our effort to have no option of depression in life. In life there have so many ups and downs than so what to do. We should be careful in our daily routine to implement all the time. Why depression will take place in any one's life. There have more ways to get rid of this mental illness than what will do negative thoughts. Dear friends brothers and sisters all the people hurry up for it' s permanent solution. Let's do the needful and be social for our goal i.e irradication of depression suppression and oppression. To take wise steps for help of depressed persons so as to we should be able to make depression free life and society that led to country wide. Dear friends brothers and sisters it's only my suggestion and views * Desclaimer.. This is an imaginary Article on depression . It doesn't relate to any one and if it resembles others.Than it will be only a coincidence Writer is not responsible for this. Thanking you people. -Anita Sinha
सुस्वागतम् गणपति गणेशं पधारो पधारो पधारो मेरे घर गौरी नंदन गणेश। जय हो जय हो जय हो मंगल मूर्ति पार्वती नंदन गणेश। त्रिलोक में प्रथम पूज्य तुम उमाशंकर गणेश। स्वस्तिक चिन्ह बनाकर गज मोती चौका पुराएं। तेरे चरणों में मंगल गीत गाएं तुम्हें करें कोटि-कोटि प्रणाम हे गणपति गणेश। तुझे आवाह्न करते हैं ऋद्धि सिद्धि दायक त्रिलोक पति गणेश। सोने सिंहासन विराजो हे सिद्धि विनायक गणनायक गणेश। सोने सुराही गंगा जल पानी तेरे पद पंकज पखारें हे सुख कर्ता दुःख हर्ता मंगल मूर्ति शुभ फल दायक गणपति बप्पा गणेश। भाल चंदन लगाएं पीत वसन चढ़ाएं सिंदूर लगाएं मस्तक हे गौरी नंदन गणेश। तेरे चरणों में शीश नवाएं नित नित वंदन करें हे मंगल कारक गणेश। तेरे चरणों में पूजन अर्चन करें शुभ लाभ फल दायक सुख शांति दायक गणेश। पान सुपाड़ी अक्षत पुष्प चंदन दूर्वा से करें तेरी सेवा हे विघ्न विनाशक गणेश। पीले फूलों के हार पहनाएं पीले परिधान अर्पित करें हे उमा पार्वती पुत्र गणेश। मूषिक पर सवार होकर आओ हे गणपति राजा गणेश। आओ आओ आओ विराजो आसन हे त्रिलोक के राजा गणेश। मोदक के भोग लगाएं धूप दीप और आरती करें मंगल मूर्ति गणेश। ढोल ढाक बजाएं तेरे जयकारे लगाएं हे कामना पूर्ति गणेश। भक्त गण संगत गण तथा श्रद्धालु गण झूमे नाचे और गाएं सिद्धि विनायक गणेश। सुर नर मुनि जन करें तेरी पद पंकज सेवा हे गणपति देवा गणेश। दो शुभ शुभ वरदान हे गिरिजा शंकर महादेवा गणेश। भूल चूक माफ कर चरणों में रख लो हे गणनायक गणेश। भूल चूक जाने अंजाने होवे तो क्षमा कर हे ऋद्धि सिद्धि दायक त्रिलोक नायक गणेश। कोटि-कोटि प्रणाम हे गणपति गणेश। जय हो जय हो जय हो गिरिजा पति गणेश। -Anita Sinha
जय जय हे विश्वकर्मा भगवान। भादों मास में तेरी पूजा अर्चना होती है हे विश्वकर्मा भगवान। दिवस सत्रह और माह सितंबर को होती है हे विश्वकर्मा भगवान । तुम संसार के अभियंता हो हे विश्वकर्मा भगवान। मशीन,कल पुर्जे तथा तकनीक का वरदान मिलते हैं तुमसे ही हे विश्वकर्मा भगवान। तेरे आगे हो जावे संसार के अभियंता फेल हे विश्वकर्मा भगवान। जागो जागो जागो हे विश्वकर्मा भगवान। बड़ी जाग्रत पूजा होती है तुम्हारी। जो भी नयी वाहन या फिर नयी मशीनरी खरीदे वो तेरी पूजा करते हैं और तेरे असीम अनुकम्पा का वरदान पाते हैं हे विश्वकर्मा भगवान। बिना तेरी कृपा के कोई वाहन की यात्रा को सुखमय नहीं बना सकता है। हर कोई आज के दिन सुबह से लेकर शाम तथा रात तक अपने वाहन तथा मशीनरी की पूजा करवाते हैं पंडित जी से। तेरे आशीष पा जाते हैं हे विश्वकर्मा भगवान। चाहे पम्प हो या हैंडपंप तथा जेनरेटर। बड़े औद्योगिक संस्थानों यह पूजा अर्चना होती है वृहद स्तर पर। लड्डू मेवा मिष्टान्न नारियल केला चढ़ाएं हे भगवान। तेरे चरणों में शीश नवाएं हे भगवान। तेरे जयकारे लगाएं हे भगवान। धूप दीप और आरती करें हे भगवान। सबको सुरक्षित जीवन देना हे भगवान। हर आने वाली आकस्मिक घटना से बचा लेना तुम संतान को हे भगवान। कृपा करो हे विश्वकर्मा भगवान। भूल चूक माफ करो हे भगवान। कोटि-कोटि प्रणाम हे विश्वकर्मा भगवान। जय हो जय हो जय हो हे विश्वकर्मा भगवान। -Anita Sinha
वर दे वर दे मां सरस्वती मां शारदे। जय जय हे मां सरस्वती मां शारदे। वर दे वर दे हे मां सरस्वती मां शारदे। संगीत का उद्गम तुम हो हे मां शारदे। संगीत का सरगम सुना दे हे मां शारदे। जय जय हे मां संगीत की अधिष्ठात्री देवी हे मां शारदे। तेरे चरणों में शीश नवाएं हे मां शारदे । तेरे जयकारे लगाएं हे मां शारदे । जय जय मैहर वाली हे मां शारदे । तेरी महिमा बड़ी अपरंपार है हे मां शारदे । तेरे चरणों में सारे तीरथ धाम हैं हे मां शारदे । त्रिकुटा पर्वत वाली मैहर वाली मां शारदे। आल्हा ऊदल अखाड़े का अद्भुत वरदान मिल गया तेरे अनन्य भक्त को हे मां शारदे। सबसे पहले आल्हा-ऊदल पूजा करते तुम्हारी हे मां शारदे। जय जय मां शारदे। जय जय मां शारदे । आल्हा उदल को दिया मां तुमने अमरत्व का वरदान । जय जय मां शारदे । जय हो मैहर वाली मां शारदे । थोड़ी सी कृपा अगर तेरी मिल जाए तो विद्या का भंडार मिल जाए हे मां शारदे । विद्या पाकर बन जाए विद्वान हे मां शारदे । विद्या धन रत्न की तुम हो खान हे मां शारदे । जय जय विद्या की अधिष्ठात्री देवी हे मां शारदे तेरे बिना ना मिले विद्या का वरदान है मां शारदे । विद्या से झोली भर दे हे मां शारदे । विद्या से भूषित कर दे जीवन हे मां शारदे । जय जय विद्या दायिनी हे मां शारदे । संगीत कला को जीवंत करो हे मां शारदे । संगीत को संस्कृति दो हे मां शारदे। जय-जय हे कला की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे । हे मां शारदे ।जय जय मां शारदे। संगीत गाने का वरदान दे हे मां शारदे । जीवन संगीत बना दे हे मां शारदे । तेरे चरणों में शीश नवाएं बार-बार हे मां शारदे। हम आए हैं तेरे द्वार पर हे मां शारदे। लेकर आए हैं कमल फूलों का हार हे मां शारदे। जय जय मां शारदे । पीले फूलों का हार चढ़ाएं हे मां शारदे । पंचामृत से अभिषेक करें तेरा हे मां शारदे । फल फूल और प्रसाद चढ़ाएं हे मां शारदे । धूप दीप और आरती करें हे मां शारदे । जय जय मां शारदे । भूल चूक माफ करो हे मां शारदे । कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं तेरे चरणों में हे मां शारदे। जय जय मैहर वाली हे मां शारदे । जय जय मां शारदे । दंडवत प्रणाम स्वीकार करो हे मां शारदे । रक्षा करो हे मां शारदे । जग मंगल करो हे मां शारदे । जय जय मां शारदे । मनोवांछित वरदान दो हे मां शारदे । जय जय मां शारदे। -Anita Sinha
विश्व हिन्दी दिवस। मना रहे हैं विश्व आज विश्व हिन्दी दिवस। विश्व गुरु भारत मनाए भारत वासी संग विश्व हिंदी दिवस। प्राणों से भी ज्यादा प्यारा है हमें हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा। जो जन जन की सम्पर्क भाषा है। बोली जाने वाली लिखी जाने वाली अनुवाद की हिंदी भाषा है। आओ मनाएं तन मन धन से समर्पित होकर विश्व हिन्दी दिवस। हो सार्थक जीवन जो है अनमोल। मिल गया जो एक बार ना मिले दुबारा चाहे कर लो जितने खेल और मेल । भाषाओं का रहे साथ पुष्प माला की तरह। जीवन में सजा रहे हिंदी माला में गुलाब की तरह। विश्व हिंदी दिवस गुलाब की तरह कांटा से मिल कर राज करे भारत देश में। तो क्या मजाल जो कांटा के रहते कोई तोड़कर सजा ले गुलाब अपने जेब में। आओ प्रेम भाषी मृदु बानी शीतलता का करें समावेश हिंदी भाषा में। विश्व हिंदी दिवस पर करें स्वागत सहजता और सुकोमलता का हिन्दी के परिवेश देश भारत की लोकप्रिय भाषा में। विश्व हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां सबको। जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम। -Anita Sinha
कविता। कविता की अधिष्ठात्री देवी तुम हो हे मां शारदे। कविता लेखन कला सिखला दे हे मां शारदे। कविता की स्वामिनी तुम हो हे मां शारदे। कविता में झंकार दे हे मां शारदे। कविता में सुर लय और ताल दे हे मां शारदे। कविता को अलंकार दो हे मां शारदे। कविता को आशीष दो हे मां शारदे। कविता लेखन शैली को सुधार दे हे मां शारदे। कविता में अनुप्रास हो हे मां शारदे। कविता में तेरा वास होता है हे मां शारदे। कविता से तेरी पूजा करें हे मां शारदे। कविता से तेरी वंदना करें हे मां शारदे। कविता का आधार तुम हो हे मां शारदे। कविता में सार दो हे मां शारदे। कविता को तार दे हे मां शारदे। कविता मनहरणी बना दो हे मां शारदे। कविता में मिठास हो हे मां शारदे। कविता पर अधिकार तेरा ही होता है हे मां शारदे। कविता पर विराजती तुम हो हे मां शारदे। कविता लिखने का वरदान दो हे मां शारदे। कविता लिखने को प्रेरित करो हे मां शारदे। कविता से तेरा जाप करें हे मां शारदे। कविता का आधार तुम हो हे मां शारदे। कविता की होवे जय-जयकार हे मां शारदे। कविता लेखन में सक्रिय रहें हे मां शारदे। कविता लेखन में अवरोध नहीं हो हे मां शारदे। कविता बिना तेरी कृपा के नहीं लिख सकते हैं हे मां शारदे। कविता सबको प्यारी लगे ऐसे ही वरदान दो हे मां शारदे। कविता कोश बनाएं हे मां शारदे। कविता संकलन का विमोचन करें हे मां शारदे। कविता में जानकारी वर्धक पंक्तियां हो हे मां शारदे। कविता लिखते रहें यही कामना है हे मां शारदे। कविता लेखन को सार्थक बना दे हे मां शारदे। कविता से तेरी आरती करें हे मां शारदे। कविता से तेरी पूजा करें हे मां शारदे। कविता से तेरी स्तुति करें हे मां शारदे। कविता से तेरी भक्ति करें हे मां शारदे। कविता संग्रह का ज्ञान करा दे हे मां शारदे। कविता में रोचक शब्दों का उपहार देकर कविता को मनभावनी बना दे हे मां शारदे। कविता से तेरी प्रार्थना करें हे मां शारदे। कविता में देश प्रेम की भावना को बढ़ावा दो हे मां शारदे। देश प्रेम और सद्भावना का संदेश हो कविता में हे मां शारदे। कविता में मानवता को प्रश्रय दो हे मां शारदे। कविता में एकता की भावना जागृत हो हे मां शारदे। कविता में स्वर लहरी हो हे मां शारदे। कविता पर वरद हस्त रखना हे मां शारदे। कविता जागरण संदेश दे हे मां शारदे। कविता प्रकृति को बचाने के लिए लिखें हे मां शारदे। कविता प्रकृति को खिलखिलाने में सहयोग करे हे मां शारदे। कविता का आधार विश्व प्रेम हो हे मां शारदे। कविता में प्रकृति का गुण गान हो हे मां शारदे। कविता में शिक्षा का प्रचार प्रसार किया जाए यही उपहार दो हे मां शारदे। कविता में फूलों की गुणवत्ता को लिखें हे मां शारदे। कविता में फूलों की महत्ता का वर्णन है हे मां शारदे। हे कविता की देवी तुम्हें कोटि कोटि प्रणाम मां। तेरी होवे जय-जयकार हे मां शारदे। जय हो मां।तेरी सदा ही जय हो मां शारदे।
वीडियो। साइड टेबल पर रखता है बुजुर्ग पानी की बोतल। दिवाल पहले से ही सीलन भरे हुए थे यह देखा था बुजुर्ग व्यक्ति ने । जब आया था इस घर में तो ऊपरी मंजिल पर ढेर सारे पौधे मिट्टी डालकर लगाई गई थी। ऐसा बहुत दिनों तक चलता रहा था। सारे घरों में सीलन आ गई थी। सबसे ज्यादा सीलन दोनों कोने के कमरे में थे। उसके बाद धीरे-धीरे यह सीलन हर कमरे बरामदे एवं बाथरूम में भी हो गया था। सभी समझते थे कि बरसात का पानी दीवारों में जज्ब हो रहा है, लेकिन यह बात सच नहीं है। यह सीलन तो ऊपरी मंजिल वाले ने छत पर लगाई थी। जिसके प्रभाव से बुजुर्ग व्यक्ति को गले की शिकायत हो गई तथा खांसी भी होने लगी। यह लगभग साल दर साल चलता रहा था। जब बच्चों को बुखार बराबर होने लगा तो मकान मालिक ने आकर देखा तथा हर जगह का जायजा लिया। उन्हें तो समझ में आ गया था कि किसलिए ऐसा हो रहा है।तो जल्दी से उपरी मंजिल वाले ने छत पर पौधे लगाने की व्यवस्था हटा दिया। परन्तु फिर भी जल का सीलन होता रहा।लगभग दो बार उसे ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन सक्षम नहीं हो सके थे। अब एक दिन मकान मालिक आकर बुजुर्ग के साईड टेबल पर रखी बोतल जिसमें पानी रखते हैं, उसकी वीडियो बनाई। कहा कि पानी यहां क्यों रखते हैं। उनका पति आकर विजिट कर गया। लगता है वीडियो लेने आया था। पानी की बोतल का। अब चूंकि ठंड का मौसम चल रहा था तो एक बोतल पानी और थर्मस रखा था। यदि इन चीजों की वीडियो बनती है तो वो खारिज किया जाता है क्योंकि यह तो साफ नजर आता है कि कुछ न कुछ तो विरुद्ध रिपोर्ट बनाने के लिए आधार चाहिए। अब बात करते हैं इसी इलाके में एक मकान की जिसमें उसी तरह का सीलन था तो किसी ने पूछा कि इस तरह का सीलन भरा हुआ दीवार क्यों है। तो वो बोली ऐसा हो जाता है चूना की वजह से जो कि एक समय बाद झरता है। तो वीडियो खारिज हो जाएगी। काल्पनिक। -Anita Sinha
मां सरस्वती वंदना। किताब लिखने का वरदान दे हे मां शारदे। किताब लिखने के तरीके बता दे हे मां शारदे। किताब से तेरी पूजा करें हे मां शारदे। किताब से प्रेरित होकर लिखने का वरदान दे हे मां शारदे। किताब तेरे हाथों पे शोभते है हे मां शारदे। किताब में तेरा वास होता है हे मां शारदे। किताब की अधिष्ठात्री देवी तुम हो हे मां शारदे। किताब का विमोचन करें यही वरदान दो हे मां शारदे। किताब में सार दो हे मां शारदे। तेरी पूजा करें हे मां शारदे। तेरे चरणों में शीश नवाएं हे मां शारदे। विमल मति दे हे मां शारदे। तमस हरो हे मां शारदे। कुमति निवार दो हे मां शारदे। सद्बुद्धि दे हे मां शारदे। कृपा करो हे मां शारदे। फल फूल और प्रसाद चढ़ाएं हे मां शारदे। धूप दीप और आरती करें हे मां शारदे। तेरे चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम मां शारदे। भूल चूक माफ करो हे मां शारदे। जय जय मां शारदे। अधम आकिंचन्य दासी अनिता को शरण में ले लो हे मां शारदे। तेरे चरणों से लगा लो हे मां शारदे। जय जय मां शारदे। -Anita Sinha
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2023, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.
Please enable javascript on your browser