14
सम्राट
अब अनुज के मुँह से अपनी करनी सुनकर रीना के चेहरे का रंग उड़ता देख, अश्विन बोला, “ देखो तुम भी कोई सफाई देने के लिए आज़ाद होI” अब रीना कुछ मिनट अनुज और अश्विन को देखती रही और फिर हिम्मत करकर बोली,
“सर यह बात ठीक है कि मैंने रितेश पर जानलेवा हमला किया था और फिर उसकी गर्लफ्रेंड को मारने की भी धमकी भी दी थी और मुझे अमन पर भी उतना ही गुस्सा आ रहा था पर इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा अमन के मर्डर में कोई हाथ हैI” यह कहते हुए रीना का गला सूखने लगा तो अश्विन ने उसकी तरफ टेबल पर रखा पानी का गिलास सरका दियाI
“मिस रीना, सारे सबूत आपके खिलाफ हैI”
क्या मतलब ?? अनुज की बात सुनकर वह चौंक गईI
“जितने भी मर्डर हुए सब उस बॉल पॉइंट पेन से हुए और आपने भी अपने बॉयफ्रेंड पर पेन से वार किया थाI”
रीना को काँटों तो खून नहीं जैसी वाली हालत हो गईI “सर जब रितेश ने मुझे अपने अफेयर के बारे में बताया तो मैं कुछ लिख रही थी और मुझे जब गुस्सा आता है तो जो मेरे हाथ में होता है, मैं उसी से मारना शुरू कर देती हूँI आप चाहे तो उस रिहैब या मेरे पेरेंट्स से पूछ सकते हैI “ अब अश्विन अनुज की तरफ देखने लगा तो उसने रीना से सवाल पूछा, “आप उस रात अमन का पीछा क्यों कर रही थी?”
“सर, मैं क्यों अमन का पीछा करने लगीI” उसने अब मुँह बना दिया तो अनुज ने यश को ईशारा किया और तभी यश अपने साथ मेहुल को लेकर कमरे में दाखिल हुआI यह देखकर रीना के पैरो तले ज़मीन खिसक गई, उसे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि पुलिस मेहुल तक पहुँच जाएगीI उसने एक नज़र मेहुल को देखा जो सिर झुकाये खड़ा हैI अब यश ने मेहुल को बैठने का ईशारा किया तो वह डरते हुए अनुज और अश्विन के सामने वाली कुर्सी पर बैठ गयाI
“आपको क्या लगा मिस रीना आप मेहुल को शहर छोड़ने के लिए कहेगी और हमें पता नहीं चलेगा, हम काफी दिनों से आप पर नज़र रख रहें थेI” अनुज के मुँह से यह सुनकर रीना झेंप गई तो अश्विन बोला, “अब तुम बताऊँगी या तुम्हारा पार्टनर इन क्राइम बोलेगा I” रीना ने फिर पानी का घूँट पिया और बोली, “सर उस रात शुभांगी के घर से निकलने के बाद, मैं मेहुल के साथ अमन की लोकेशन ट्रैक करकर क्लब पैराडाइस गई थीI मेहुल ने मेरे कहने पर ही गाड़ी ली थीI मुझे अमन पर इतना गुस्सा आ रहा था कि मन कर रहा था कि उसे आग लगा दूँ, एक तो उसने शुभांगी को धोखा दिया और ऊपर से उसे प्रेग्नेंट कर दियाI शुभांगी मेरे बचपन की दोस्त है, उसने हमेशा मेरे बुरे वक्त में मेरा साथ दिया है I एक वही थी जो मुझे उस रिहैब में मिलने आती थी और अब मुझसे उसकी यह ब्रेकअप वाली तकलीफ देखी नहीं जा रही थी इसीलिए मैंने सोचा कि अमन को उसकी प्रेगनेंसी के बारे में बताऊँगी और वो नहीं माना तो उसकी उस गर्लफ्रेंड के सामने उसकी असलियत लाऊँगीI” अब रीना ने ग़हरी साँस ली तो अश्विन बोला, “ मेहुल अब आगे तुम बताओ, “
“सर मैं रीना के कहने पर गाड़ी किराए पर लेकर वहाँ पहुँच गयाI गाड़ी मैं चला रहा था और रीना मेरे साथ थी, हमने जानबूझकर काले शीशे वाली गाड़ी ली थी ताकि हमें कोई पहचान ना पाएI हमने अमन का पीछा किया और जब गाड़ी एक सुनसान गली में जाकर रुक गई तो वहाँ हमने देखा कि वे दोनों तो फिज़िकली इन्वॉल्व है तो हमने कुछ देर उनका वेट किया और जब वे वहाँ से निकले तो हम उनके पीछे फिर लग गए पर थोड़ी देर बाद हमारी गाड़ी रुक गई और अमन काफी दूर निकल गयाI मैंने रीना को समझाबुझाकर वापिस घर भेज दिया और खुद गाड़ी ठीक कराकर सुबह गाड़ी वापिस कर दीI फिर उसी सुबह अमन के मर्डर की खबर आयी तो हम डर गए और सोचा इस शहर से निकलने में ही मेरी भलाई हैI आप चाहे तो मैं उस मैकेनिक का पता बता सकता हूँ जिसके पास मैं गाड़ी लेकर गया थाI”
“अमन का पीछा करने की क्या ज़रूरत थी? क्लब पैराडाइस में उससे बात कर लेतेI” अश्विन का सवाल हैI
“सर मैं उससे और उसकी गर्लफ्रेंड से बात करना चाह रही थी पर वह क्लब में अपने दोस्तों ने साथ था” रीना ने जवाब दियाI
“लेकिन मिस रीना आपके पेरेंट्स तो कह रहें थे कि आप घर पर थी?” अब अनुज ने सवाल कियाI
“सर मैं अपने पेरेंट्स के सोते ही अपने अपनी छोटी बहन की मदद से निकल गई थीI”
“मेहुल आपने रीना को घर से क्यों नहीं लिया?”
“सर वो दूर रहती है, मैं आता तो उल्टा पड़ताI दूसरा उसकी कॉलोनी में भी कोई जानने वाला देख सकता थाI” उसने झुकी नज़रों से कहाI
अब अश्विन और अनुज ने एकदूसरे को देखा और आँखों ही आँखों में बात की तो उसकी बात के ईशारे को समझकर उसने कहा, “विक्टिम का पीछा करना और फिर इस बात को छुपाना भी एक क्राइम हैI मिस रीना आपको यह सब पहले बताना चाहिए थाI यश मेहुल से उस मैकेनिक का एड्रेस लो और इन दोनों की कल रात की लोकेशन ट्रेस करो कि यह उस रात को आखिरी बार कहाँ रुके थेंI जब तक यह होता है तब तक आप दोनों पुलिस कस्टडी में रहेंगे और आप चाहे तो अपने वकील से बात कर सकते हैंI” अनुज के यह बोलते ही यश और लेडीज कांस्टेबल उन दोनों को वहाँ से ले गए I
उनके जाते ही अनुज ने ज़ोर से एक लात कुर्सी पर दे मारी तो अश्विन हँसते हुए बोला, “क्यों कोमल की मम्मी का गुस्सा इस कुर्सी पर उतार रहा हैI” “यार इस किलर ने तो ज़िन्दगी हराम कर दी है, नौकरी में प्रमोशन अटका हुआ है और पर्सनल लाइफ में साँस ने दिमाग ख़राब कर दिया हैI” उसने अब कुंठा से बालों में हाथ फेर दियाI “रिलैक्स कर और कुछ खा लें, तेरी शक्ल बता रही है कि तू घर से बिना खाये आया हैI” हम्म! अपनी सासू माँ के हाथ का बना कुछ भी खाने का मन नहीं था मेराI” उसने मुँह बनाते हुए ज़वाब दियाI “अच्छा यह किलर मिलेगा तो क्या करेगा?” “इसे इनकॉउंटर में मार दूंगा I” यह सुनकर अश्विन फिर हँसने लगा पर तभी करण का नंबर अपने फ़ोन पर फ़्लैश होते देख उसका चेहरा गंभीर हो गया, “ हाँ करण!! अब करण ने उसे जो बताया उसके बाद वह वहाँ से जाने के लिए खड़ा हो गयाI” “कहाँ जा रहा है?” “इस किलर का तो पता नहीं पर आज सम्राट ज़रूर हाथ आ जाएगाI” यह कहकर अश्विन के चेहरे पर एक कुटिल मुस्कान आ जाती हैI