BTS Femily Forever - 13 in Hindi Drama by Kaju books and stories PDF | BTS Femily Forever - 13

The Author
Featured Books
Categories
Share

BTS Femily Forever - 13

Next Ep,,, 💜 

सभी बॉयज मुस्कुराते हुए काजल का हाथ पकड़ उसके साथ केक कट किए और उस कटे केक को खिलाने के लिए सारे पकड़ लिए और काजल के मुंह की ओर बढ़ाए तो काजल हैरान रह गई। 

वही सभी बॉयज एक दूसरे को घूरने लगे जैसे आखों ही आखों में जंग छिड़ रही है की पहले खिलाएगा कौन?

तभी Rm बोला "सबसे पहले मैं ही खिलाऊंगा क्युकी मैं लीडर हु ना"

तो जे हॉप उसे तंज कसते हुए बोला "ए लीडर की औलाद केक खिलाने वाला कौन सा लीडर होता है बे?"

Jin मुंह बिचकाए हुए "छोड़ इस नाकाम आदमी को,, पहला हक तो मेरा ही होना चाहिए"

तो जे हॉप उसे घूरते हुए "क्यू क्यू,, तेरा ही क्यू? पहला हक मेरा क्यू नही हो सकता?" 

Jin उसे घुर घमंड से कमर पर हाथ रख बोला "क्युकी मैं दुनियां का wwh हु तो मेरे पहले खिलाने से काजल के जीवन में शुभता फैलेगी इसलिए पहला हक मेरा" 

तो suga उसे घूरते हुए "साले मंथरा की औलाद पहले खुद तो शुभ होजा,, आया बड़ा शुभता फैलाने साला फेकू" 

तभी Jimin फुदकते हुए बोला "सब मुझे छोटा चुजा बोलते हो ना तो पहले मैं ही खिलाऊंगा" 

तो जंगकुकु उसे टोंट मार बोला "अबे फुदकू चूजे,,तू सिर्फ हाइट में छोटा है,, सबसे छोटा मैं हु पर पहले मेरा बाबू खिलायेगा फिर मै"
ये सुन काजल हंस पड़ी।
वही V प्यार से कुकी को देख "ओह,,मेरा सोना कुकी कितना सोचता है मेरे बारे में" 

इनके  बाबू सोना शूरू होने का आसार देख suga फिर
भड़क उठा "ए बाबू सोना चुप करो सालो,,कोई नही खिला रहा" 

तभी काजल भी बोली "हा कोई नही खिलाएगा,, पहले मै ही खिलाऊंगी" 

ये सुन सभी हैरान मुंह बाए उसे देखते रह गए। 

उनकी हैरानी समझ काजल फिर बोली "मतलब आप सबको खिलाऊंगी सबके फेवरेट फ्लेवर केक"
और ये सुन suga को छोड़ सभी सौ कैरेट की स्माइल लिए इंतजार कर रहे थे की सबसे पहले काजल किसको खिलाएगी।
सभी मन में बोल रहे थे की "पहले मुझे खिलाना,, मुझे खिलाना,, मुझे खिलाना" यही रट लगाए जा रहे थे बस।

लेकिन काजल ने केक पॉप्स कट कर उठाया और suga की ओर रुख कर क्यूट ली बोली "किटी आ करो,," ये देख सभी के लटक गए लेकिन फिर एक दुसरे को देख अचानक हल्के से मुस्कुरा दिए। 

तो वही सुगा अब भी एकटक काजल को घुर रहा था तो वही काजल भी उसकी नजरो की तपिश झेल नही पा रही थी। जो बाकि बॉयज अच्छी तरह समझ रहें थे। 

सभी बॉयज मुंह बनाए मन में "ये भाई भी ना बर्थडे पार्टी इंजॉय करने आए हैं और ये बर्थडे गर्ल को डराने में लगे हैं,, बिचारी काजल" 

वही काजल और सहन नहीं कर पाई तो नजरे 
झुका कर बोली "अगर मेरा खिलाना तुम्हे पसंद नहीं तो कोई बात नहीं,,तुम खुद से खा लेना" इतना बोल वो केक वापस रखने जा रही थी की Suga ने उसका हाथ पकड़ रोक लिया।
काजल के साथ सारे बॉयज भी हैरानी से suga को देखने लगे। 

तभी suga नॉर्मली बोला "मेरा ध्यान कही और था,, अब खिलाओ मुझे" ये देख की suga को बहाने बनाना भी नही आता काजल मंद ही मंद मुस्कुरा उठी और उसे केक खिलाई तो Suga आधा खाकर आधा काजल को खिलाया।
तो वही बाकी बॉयज जो पहले से ही suga के रंग रंग से वाकिफ थे अपनी हसीं कंट्रोल किए खड़े थे।

फिर काजल स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक पीस कट कर v को खिलाई तो v भी उसे खिलाया।

फिर जंगकूक को चीज़केक खिलाई और जंग ने भी उसे खिलाया। 

फिर जिमिन को रेड वेलवेट केक खिलाई और jimin ने भी उसे खिलाया।

फिर जे-होप को क्रोकेम्बूश केक कट कर खिलाई और जे हॉप ने भी उसे खिलाया।

फिर जिन को लावा केक खिलाई तो jin ने पूरा खा लिया।

तो सारे बॉयज उसे घूरते हुए "भुक्कड़ कही का" ये सुन jin सबको घूरा तो काजल हस पड़ी। 

फिर नामजून को आइसक्रीम केक खिलाई तो नामजुन ने उसे भी खिलाया।

ऐसे ही खाने खिलाने में सारा केक खत्म हो गया।  

सभी गोल घेरा बनाए गद्दे पर बैठे थे।

Jin के अगल में Rm और बगल में jung बैठा था तो वही jung के बगल में v और v के बगल में jimin और jimin के बगल में जे हॉप वही काजल जे हॉप और suga के बीच में बैठी थी।

और बीच में उनके फेवरेट्स jungfood विराजमान थे।
Rm का इंडियन वेज बिरयानी
jin का स्पाइसी नूडल्स और चिल्ली चिकन ,
suga का ऑरेंज मोमोज क्रीम,
जे हॉप का समोसे पकौड़े चिली चटनी,
Jimin का दाबेली और चिल्ली चिप्स,
जंगकूक का स्पाइसी नूडल्स और बनाना मिल्क,
V का फ्राई चिकन लॉलीपॉप,
और हमारी काजल का ये सभी फेवरेट्स था लेकिन उसने किसी को बताया नहीं और अपने लिए पिज्जा मंगाया था।

जे हॉप खुद खाने से पहले काजल को बड़े प्यार से अपने समोसे का एक बाइट खिलाया तो काजल भी मना नहीं कर पाई और चुप चाप खाली। (कैसे नहीं खाती लालची लड़की का फेवरेट जो था)
Rm,Jimin,v,jung ने भी उसे बारी बारी से खिलाया 
वही पास बैठा suga हाथ में ऑरेंज मोमो पकड़े काफी देर से काजल को घूर रहा था।
सभी बॉयज ये देख समझ रहे थे फिर भी जानबूझकर उसके मजे ले रहे थे।
तभी काजल suga की ओर रुख कर अपने पिज्जा का पहला टुकड़ा उसकी ओर बढ़ाई तो suga का रिएक्शन एकदम से नरम मखमली पंखों की तरह हो गया।

ये देख बॉयज सकते में आ गए आखिर पहली बार जो था ऐसा रिएक्शन वो भी एक लड़की के लिए । सबके मन में यही चल रहा था कि काजल में कुछ तो अलग था जो वो समझ कर भी नहीं समझ पा रहे।

"किटी आअ करो,," काजल खुद मुंह खोल कर बोली।

तो suga उसे एक टक देखते हुए बिन ना नुकूर किए आआ किया तो काजल उसे पिज्जा खिला दी।
काजल चहकते हुए पूछी "कैसा लगा?"

Suga को पिज्जा का टेस्ट बहुत पसंद आया। लेकिन फिर भी बेपरवाही से "hmm,,, ठीक ही है" 

ये बोल suga काजल को देखा जो आंखे टिम टीमाते हुए suga के हाथ में पकड़े मोमोज को देखने लगी तब suga ने मुस्कुराकर उसकी मुंह की ओर बढ़ाया तो काजल की आंखे खुशी से चमक उठी उसने बड़े चाव से suga के हाथ से वो मोमोज खाया।
सभी बॉयज मुस्कुरा उठे।
सब अपना अपना फेवरेट जंगफूड एक दूसरे को खिलाते हुए इंजॉय कर रहे थे।
बस jin ही था जो अपना तो ठूस ही रहा था साथ ही मौका देख देख चुरा कर भी ठूस रहा था क्योंकि कोई उसे नहीं खिला रहा आखिर उसके भूखण्ड पने का खौफ जो खाते थे।
पर हमारी भोली भाली काजल उसकी हरकत देख मन ही मन खिलखिला रही थी। 

इतनी बड़ी दिलेर थी की अपने पिज्जा का छोटा सा हिस्सा जो उसके मुंह से भी छोटा था खुद खाते हुए बाकी का jin को देते हुए बोली "jin,, तुम मेरा वाला भी खा लो,,मेरा केक से ही पेट भर गया,, और बाकी सबने भी खिलाया तो अब मैं ये पिज्जा नहीं खा सकती"

Jin आदत से मजबूर ललचा गया और 
खुश होकर "थैंक्यू मेरी wwh क्यूटी,,भगवान तुम्हारा भला करे" 
ये सुन काजल हंस पड़ी तो वही बाकी बॉयज अजीब मुंह बनाए jin को घूरने लगे।

Suga नाक भौहें सिकोड़ बोला "भिखारी ही क्यों नहीं बन जाता तू,, दिन रात यही राग अल्पना फिर" सभी मुंह दबाए हंसने लगे।

jin का मुंह बन गया तो suga उसे घूरता हुआ "ह साला लालची भूखण्ड"

ये सुन सभी बॉयज लोट पोट होकर हंसने लगे तो वही काजल अपनी हंसी कंट्रोल किए हुए थी। वही 
Jin लड़कियों की तरह मुंह मोड़ता हुआ चुप चाप खाने लगा। 


( __/)
( • . •)
( >💜 हाए हाए jin का तो मोए मोए हो गया,, ही ही ही,, वैसे ये क्या पार्टी का अंत होने वाला है या नई शुरुआत? जानने के लिए मिलेंगे next Ep मे जल्द ही 

To be continue,,,, 💜