BTS Femily Forever - 12 in Hindi Drama by Kaju books and stories PDF | BTS Femily Forever - 12

The Author
Featured Books
Categories
Share

BTS Femily Forever - 12

Next Ep,,,, 💜 

काजल के चेहरे पर फिर खुशी छा गई।

फिर Rm काजल का हाथ थाम मुस्कुराकर प्यार
से बोला "थैंक्यू सो मच काजल खुद के बर्थडे पर भी तुमने हम सबके पसंद का ख्याल रखा,,," 

तो काजल हल्के से मुस्कुरा कर बोली "बिलकुल नहीं आप सब अपनी तरफ से सोच रहे हो,,मेरी तरफ से सोच कर देखो फिर लगेगा मैने खुद के पसंद का ही ध्यान रख कर सब कुछ किया है" 

Suga को छोड़ सारे बॉयज बोले "ये बात भी सही है " 

सभी काजल की तारीफ किए जा रहे थे तो वही Suga काजल को बेयकिनी से आखें फाड़े देख या कहूं घूरे जा रहा था। 
सबकी तारीफ सुन वो चिढ़ उठा उससे और बर्दास्त नही हुआ तो वो काजल से बोल ही पड़ा "ए लड़की ये केक तुमने बनाया सच सच बता?" 

काजल कान तक स्माइल कर "Hmm सच्ची Suga किटी" 

जे हॉप काजल की तारीफ करते हुए बोला "wow सो ब्यूटीफुल एंड दुनियां का सबसे बेस्ट केक मेरी नजरों में यही है" 

"ओह थैंक्यू सो मच मेरे सन साइन जे हॉप" काजल ने  प्यार से कहा तो जे हॉप की प्यारी डिंपल स्माइल छा गई। तो वही Suga फिर चिढ़ उठा और
खीजते हुए बोला "मुझे तो अभी भी विश्वास नहीं हो रहा ये हकीकत ही है न?"

"अरे भाई कोई विश्वास दिलाओ suga भाई को कही इनको लकवा ना मार जाए" jungkook ने बोला तो 

"ले फिर बिल्लु" और तड्डाक की आवाज सबके कान में गूंजी जे हॉप ने एक जोर का रपटा suga के गाल में चिपका दिया था। 
सभी सदमे में जड़ सहमे हुए Suga को देख रहे थे जो खामोश था और गर्दन नीचे झुकी हुई थी । वो खामोशी ऐसी रूह कपा देने वाली थी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।

जे हॉप को अचानक से खौफनाक ठंड महसूस हुई वो 
मन में "मुझे अचानक ठंड क्यू लगने लगी?" 

वहीं बाकी बॉयज जे हॉप से दूर हट सभी एक ओर खिसक गए। काजल कन्फ्यूज शक्ल बनाए उन सबको देख रही थी की पांचों बॉयज ने उसे भी अपनी तरफ़ खींच लिया।

काजल अभी भी कन्फ्यूज में थी वो सभी बॉयज से 
पूछी "क्या हुआ ऐसे बोरी की तरह क्यू खींचे?" 

तो jungkook बोला "कुछ नहीं जे हॉप भईया जी की अभी खातिरदारी होने वाली है" 

Jungkook की बात सुन काजल कन्फ्यूज शक्ल बताती रह गई।
लेकिन जे हॉप को समझ में आ गया बिल्लू महराज का दिमाग खिसक गया है बचके निकलना पड़ेगा और जैसे कुछ हुआ ही नहीं वैसे दिखाते हुए बोला "ह अ ओए तुम सब ऐसे कोने में क्या कर रहे? रूको मैं भी,,," जे हॉप बोलते हुए आगे बढ़ने को हुआ की बढ़ ही नही पाया क्युकी पीछे से suga ने उसका कॉलर अपने हाथ में दबोचा हुआ था। 

Suga  ने उसे अपनी ओर खींचा तो जे हॉप जबरदस्ती हस्ते हुए उसकी तरफ देखा और बोला "बिल्लू महे र,,, ह,,,"  जैसे ही Suga ने सर उठा कर अपनी गहरी काली डेंजर आंखो  से जे हॉप को घूरा इसके आगे जे हॉप बोल ही नहीं पाया ।

वही suga उसे घूरते हुए डेविल स्माइल कर "बहुत हवा में उड़ने लगा है तेरा हाथ ला मैं सही कर देता हु दुबारा हिलने की हिम्मत भी नही करेगा" 
ये बोल Suga उसके हाथ को दबोच लिया।

जिससे जे हॉप चीख पड़ा "नहीईईईई,,,," 

तो सभी अपने कान पर हाथ रख लिए।

तो वही suga जे हॉप के सिर पर टपली मार चीखा "चुप साले,,अभी कुछ किया नहीं खाली पकड़ा ही हु"

जे हॉप अपना हाथ सही सलामत देख ऊपर देख 
बोला "भगवान के मेहरबान से आज तो मै लुला होते होते बचा" 

Suga उसपर भड़क "अबे भगवान के नहीं शैतान के मेहरबान से बचा है,,साला पोंगे की औलाद अपने हाथ को कंट्रोल में रख क्युकी अगली बार औकात से बाहर गया तो तोड़ दूंगा" और उसका हाथ झटके से छोड़ दिया।

"साला कसाई बिल्ला" जे हॉप हाथ सहलाते हुए suga को घूरते हुए बुदबुदाया जो suga ने सुन लिया वो उसे डेंजर स्माइल कर घूरते हुए "वैसे याद आया पिछले जन्म में भी मैं कसाई ही था वो भी हाथ पैर काटने वाला" 

ये सुन सभी बॉयज डर से थर थर कापने लगे तो वही काजल भी सहमी हुई एक टक suga को देखे जा रही थीं।

तो suga काजल की ओर रुख कर बोला "तुम कौन सा मुहूर्त देख कर कैंडल बुझाओगी ??"

काजल अचकचा कर होश मे आई और घबरा कर "हा हा बुझाती हु" कैंडल बुझाई तो वहीं सारे बॉयज हाथो में चिकमिकियों से भरे बलून लिये खड़े थे उनको एक साथ फोड़ दिए।
जिससे सुन्दर नजारा छा गया। 

काजल खुशी से मचल उठी फिर बॉयज साथ में हैप्पी बर्थडे सॉन्ग 
गाने लगे "हैप्पी बर्थडे टू यू,,, हैप्पी बर्थडे टू यू,,,
अपनी खुशियां भी मैं तुमको दू,,,
हैप्पी बर्थडे टू यू डियर काजल,,,हैप्पी बर्थडे टू यू,,," 

काजल इस गाने के हर एक बोल और गाने वाली की आवाज और ये खुशियों के पल अपने दिल में समाती जा रही थी। उसे बहुत खुशी हो रही थी उसे ऐसा लग रहा था मानों चांद तारों को उसने अपने हाथों से छू लिया। 

फिर उसने चहकते हुए केक कट करने जा रही थी की रुक गई और सभी बॉयज की तरफ देखा जो कन्फ्यूज शक्ल बनाए उसे देख रहे थे।
जैसे पूछ रहे हो "क्यू रुकी?" 

तो काजल समझकर स्माइल कर बोली "केक कट करने से पहले भगवान से विश मांगा जाता हैं ना?" 

सभी बॉयज साथ में बोले "हा तो?" 

तो काजल बोली "लेकिन मैं विश भगवान से नही आप सब से मांगना चाहती हु" 

ये सुन सभी बॉयज बहुत हैरानी से काजल को देख रहे थे उन्हे समझ नहीं आ रहा था की काजल किस मिट्टी की बनी है। उसकी नजरों में वो सब भगवान की तरह बसते है ये जान और समझ और काजल की मासूमियत देख उन्हे उस पर बहुत प्यार आ रहा था। 

सभी साथ में बोल उठे "क्या है तुम्हारी विश?" 

तो काजल चहकते हुए बोली "मेरी विश है आप सब भी मेरे साथ केक कट करो" 

उसकी इतनी छोटी विश जान सभी बॉयज चंकित थे और अंदर ही अंदर उन्हे बहुत खुशी महसूस हो रही थी की काजल उन्हे इतना मानती हैं और उसके दिल में कोई स्वार्थ नही ।
ये महसूस कर सभी बॉयज मुस्कुराते हुए काजल का हाथ पकड़ उसके साथ केक कट किए और उस कटे केक को खिलाने के लिए सारे पकड़ लिए और एक दूसरे को घूरने लगे जैसे आखों ही आखों में जंग छिड़ रही है की पहले खिलाएगा कौन?


( __/)
( • . •)
( >💜लो फिर छिड़ने वाली है इनकी नई जंग,, इस छिड़ी जंग में आखिर किसकी होगी जीत? जानेंगे next Ep मे मिलते हैं जल्द ही

To be continue,,, 💜