BTS Femily Forever - 1 in Hindi Drama by Kaju books and stories PDF | BTS Femily Forever - 1

The Author
Featured Books
  • આયનો - 2

    ​️ કેદ થયા પછીની સ્થિતિ: ધૂંધળી દુનિયા​આયનાની અંદરનો કારાવાસ...

  • ટેલિપોર્ટેશન - 3

    ટેલિપોર્ટેશન: વિલંબનું હથિયાર​અધ્યાય ૭: વિલંબનો અભ્યાસ અને ન...

  • The Madness Towards Greatness - 5

    Part 5 :" મારી વિદ્યા માં ઊણપ ના બતાવ , તારા કાળા કર્મો યાદ...

  • અંધારાની ગલીઓમાં લાગણીઓ - 4

    શીર્ષક : અંધારા ની ગલીઓમાં લાગણીઓ - 4- હિરેન પરમાર ગુપ્ત મુલ...

  • નિર્દોષ - 4

    ​અધ્યાય ૬: માસ્ટરસ્ટ્રોક અને અંતિમ ખેલ​૬.૧. આર્યનનો 'ફાઇ...

Categories
Share

BTS Femily Forever - 1

19 जनवरी 2022
सुबह 10:30 बजे 

"वो सच में आयेंगे ना काजल?" 
फिर आवाज बदलकर "कितना बार यही सवाल करेगी पागल"
नॉर्मल आवाज में "कितनी ही बार की हु" 
फिर आवाज बदल कर "50 वी बार है,,," 

फिर अचानक चौंक कर "ह 50 वी" और खुद के ही जवाब में हौले से हस्ते खुद के सिर पर चपत लगाकर बोली "संभाल के पगली,, बावली ना हो जाना" 

एक लड़की पर्पल bts टी शर्ट and ब्लैक जींस पहने बालों का बन बनाए जिससे छुटी जुल्फे हवा से मस्ती में लहराते हुए बार बार उसके आंखों और मखमली गालों को चूम रही थीं और वो उन्हें बार बार कान के पीछे करती हुई  हल्के मेकअप में सजी धजी आईने के सामने बैठे बतियाए जा रही थी।

ये हैं हमारी कहानी की नायिका काजल सूर्यनेश,उर्फ काजू उम्र19 नासमझ और बुद्धू लड़की लेकिन हिम्मत कूट कूट कर इतनी भरी है की इसकी हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी। एकदम निडर और तूफानी लड़की है साथ ही अंदर से बिल्कुल नर्मदिली लेकिन इसके भी अपने कुछ दर्द भरे राज है जो दिल में समेटे और एक अनोखी खवाइश आंखों में संजोए बैठी हैं। तो आगे पढ़कर जानते क्या है वो ख्वाइश? 

काजल अपने रूम में आईने के सामने बैठे खुद से जी भर बातीया रही थी। 
तभी एक बच्चा भागता हुआ रूम में आया और चिल्लाते हुए बोला "दीदी वो लोग आ गए,,जल्दी आओ जल्दी आओ" 

काजल के तो खुशी के मारे पर निकल आए वो नन्ही चहकती चिड़ियों की उड़ते हुए कमरे से बाहर
निकल "कहा? कहा है?" 
पर उसे कोई नही दिखा तो वो अजु को देखी जो मुंह दबाए हस रहा था। ये देख काजल हैरानी से देखती रह गई। 

ये है उसके मामी का बेटा यानी उसका छोटा भाई अजू विशेदर उम्र15 अपनी मम्मी का चमचा हर बात में चुगली करना झूठ बोलना आदत है इसकी जब देखो तब काजल की चुगली अपनी मम्मी के पास करता रहता हैं।

पर काजल हमेशा उसे अपना छोटा भाई मान उसे माफ कर देती हैं। 
पर वो उसका जबरदस्ती का दुश्मन बना फिरता हैं । 
वो समझ गई इस जबरदस्ती के दुश्मन ने फिर उसे मात दे दी और उसे उल्लू बना दिया।

काजल गुस्से में तमतमाए उसे घूर रही थीं तो वही अजू़ उसकी हसी उड़ाते हुए बोला "क्या दीदी तुम भी बच्चो जैसी हरकते करती हो,,वो लोग कहा इतने बड़े फेमस लोग,,भला हम जैसे छोटे मोटे लोगो से मिलने क्यू आयेंगे" 

वही अजु की मम्मी यानी काजल की सगी मामी गौरीका विशेदर उम्र,36 जो उसे बोझ समझ सगापन दिखाती हैं। दअरसल काजल के मम्मी पापा एक हादसे में चल बसे इसलिए वो अपनी मम्मी के भाई यानी अपने मामा के घर रहती है। 
उसके मामा उससे बहुत प्यार करते थे बिल्कुल अपनी बेटी की तरह जो मामी को बिलकुल रास नहीं आया करती थीं।

तभी मामी वहां आई और वो भी अपने बेटे का साथ दे उसकी खिल्ली उड़ाते हुए बोली "और नही तो क्या,,तू क्या कही की महारानी है जो वो लोग अपना काम धाम छोड़ कर तेरे जैसे बोझ के जन्म दिन पर मुबारक बाद देने आयेंगे,,ये बड़े बड़े सपने नींद में ही अच्छे लगते है,,ज्यादा हकीकत मत बुन और ये जो कचरा फैलाया है वो साफ कर,,बोझ बन बैठी है हमारे सर पे ना जाने कब पीछा छूटेगा" 

मामी के इतने प्यार भरे शब्द सुन काजल का खुशी से भरा चहचहाता चेहरा दुःख निराशा से भर गया कुछ टूटता हुआ महसूस हुआ जब अपने ही अजनबी दुनिया की तरह महसूस करा दे तो ऐसा ही होता है ना।

काजल का चेहरा मायूसी भर गया वो मन में "मामा मैं जानती हु,, मामी मुझसे कितनी भी नफरत क्यू ना कर ले,, लेकिन आप,, आप मुझसे बहुत प्यार करते हो भले ही इस दुनियां से बहुत दूर चले गए लेकिन आपकी याद मेरे दिलों दिमाग में बस कर रह गई है जो आपको हमेशा मेरे साथ मेरे पास होने का एहसास दिलाती है,,इसलिए मैं कभी नहीं मानती की आप मूझसे दूर हो,, भगवान करे वो दिन जल्दी आए जब मैं आपसे मिलु"

काजल अपने स्वर्गवास मामा को याद कर ही रही थी की तभी अचानक गाड़ी का हॉर्न बजा जिससे ना जाने क्यों काजल दिल धड़क उठा।

मामी सोचते हुए "ये क्या हंगामा चल रहा बाहर,,? अजू बेटा जरा देख तो"

अजू अकड़कर "मम्मी मुझे पढाई करना है जो खाली पड़ी आइने के सामने बैठी हैं उसे बोलो ना" इस तरह लगी आग और भड़काते हुए अपने रूम में चला गया। 

तो वही मामी काजल को बुरी तरह घूरते हुए "अब तेरे लिए क्या मुहूर्त निलवाऊ शहनाई बजवाऊ तब जायेगी देखने?"

काजल अपने टूटे दिल को संभालते हुए एक आह भर बोली "ह,,नहीं मामी,,मैं देखती हु" और बाहर की ओर बढ़ गई। 
तो पीछे से मामी दो बाते उसे सुनाते हुए "सज धज कर तो ऐसे बैठी हैं महारानी जैसे डोली चढ़ने वाली हो,, हूं बोझ कही की कौन ही अपनाएगा तुझे" 

मामी की जली कटी सुन काजल खुद के आसुओं को कंट्रोल करते हुए बाहर आई और सामने सड़क की ओर देखी जहां एक बहुत ही सुंदर लग्जरी पर्पल पिंक कलर की बस खड़ी थी।
उसमे से मास्क और काले कपड़े से लिपटा  एक आदमी निकला जिसे काजल गौर से देखने लगी।
फिर और उसी की तरह दिखने वाले दो आदमी और  निकले जिसे देख उसकी आखें सिकुड़ गई। 

अब उसे  जानने की खलबली मची हुई थी की ये महानकालरूपी मानव है कौन ? ये खलबली  सिर्फ उसे ही नहीं आस पड़ोस आते जाते लोग सभी को मची थी उसके साथ सभी की नजर इन तीनों महानकालरूपि मानव पर ही अटकी हुई थी की सेम टू सेम उन्ही की तरह एक एक कर चार महानकालरूपी मानव और निकले कुल मिलाकर सात थे।
उन्हे देखते ही काजल की आंखे चमक उठी वो जान गई कौन है ये लोग उसे तो अपनी आंखो पर विश्वास नहीं हो रहा था वो 100 कैरेट की स्माइल लिए भागती हुई उनके सामने जाकर खड़ी हो गई। 

वो सातों उसे ऐसे अचानक सामने देख अचकचा गए। लेकिन कुछ नहीं बोले इसका मतलब ये नहीं की वो बोलना ही नही चाहते थे।
वो तो काजल की हरकत ने उनका मुंह बंद कर दिया। वो नॉन स्टॉप सबको हंग करने लग गई जिस कारण सभी बुत की तरह जमे खड़े थे।

हालाकि उनके पहने वस्त्रों से पता नहीं चल रहा था। लेकिन कोई उसे दूर नही कर पाया।

वही आस पास के लोग भी आंख मुंह फाड़े देखे जा रहे थे। 

( __/)
( • . •)
(  >💜 अरे ये बताना तो भूल ही गई की दूध भेजने वाले काका के पान वाले मुंह से एक मक्खी घुस कर जिंदा सही सलामत बाहर भी निकल आई,, बाप रे बाप,,सबका रिएक्शन ऐसा था मानो काजल ने टाइम बॉम को गले लगा लिया हो,,ये लोग भी ना,, ह देखते है आगे क्या होता हैं? और कौन से दोस्त हैं ये महानकालरूपी मानव?

To be continue,,,, 💜