Next Ep,,, 💜
अपना इतना सम्मान भरा भाषण सुन जे हॉप सिर अफसोस से ना में हिला कर Rm के कंधे को
थपथपा कर "जा भाई,, तेरी बारी है बस इतना कहूंगा इज्जत बचने की गलत फेमी मत पालना" और अपनी जगह खड़ा हो गया।
तो वही Rm उसकी बात समझ उसके कंधे पर
हाथ रख बोला "भाई गलत टाइम पे और मनहूसियत क्यों फैला रहा,, चुप रह ना" इतना बोल ऐसे आगे आया जैसे अदालत में अपना गुनाह कबूल करने के लिए पेश किया गया हों
वो जे हॉप के कहे को अनदेखा कर मन में भगवान से प्रार्थना करते हुए "हे भगवान प्लीज मेरी इज्जत बचा लेना"
वही सभी की नजर उसपर चुंबक की तरह टिकी हुई थी।
तभी Rm मामी से बोला "मै अपने ग्रुप का लीडर हु,,मेरा नाम कीम नामजून हैं उम्र26 और ग्रुप निक नेम Rm,, और सब मुझे रैप मास्टर भी बोलते हैं और,,,"
तभी suga फिर बिच मे कूदा "और तू एक नंबर का क्लमसी मॉन्स्टर भी है,,कोई भी काम बिना तोड़े फोड़े नही कर सकता,, साला तोडू फोड़ू कही का" नामजून अफसोस से जे हॉप को देखा जो उसे ही देख ना में सिर हिला रहा था जैसे कह रहा हो "मैनें तो पहली ही कहा था"
उसकी बात समझ नामजुन एक आह भर लिया।
तभी जिमिना खीजते हुए "साले जंगली बिल्ले सबका काला चिट्ठा क्यू खोल रहा बे?"
तो suga भौंहे सिकोड़ बोला "इसमें छुपाना क्या है बे,,जबकि पुरी दुनियां को पता है हमारा असली व्यक्तित्व"
तो v नाक मुंह सिकोड़ बोला "हा पर इस औरत को तो नही पता था न"
Suga बेपरवाही से "तो बता तो दिया"
ये सुन सभी बॉयज सिर पीट लिए ।
तो जंगकुक भी तुनकते हुए "आप बता नही रहे,, बलकी इनको हमारी बेज्जती करने का मौका दे रहे"
ये सुन suga मामी को घूर सख्ती से "जिनकी सोच नीची हो ऐसे लोगों के कुछ भी बोलने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए"
"लेकिन अगर हद से आगे बढ़ जाए तो मुंह तोड़ जवाब देने में पिछे भी नही हटना चाहिए suga ब्रो is right" Rm ये बात काजल को देखते हुए बोला था जो काजल बेखूबी समझ गई थी और बाकी सब बॉयज भी।
फिर Suga खुद का इंट्रो देने से बचते हुए "हो गया सबका इंट्रो"
तो सभी बॉयज कुटिल स्माइल कर उसे घूरते हुए "भाई साहब आप रह गए ना"
तो suga attitude से बोला "ह,, मैं बेकार लोगो को अपना इंट्रो देना जरूरी नहीं समझता यही मेरा इंट्रो है"
तो जे हॉप किलर स्माइल कर बोला "कोई बात नहीं हम सब है ना,, हम हेल्प कर देते है क्यू भाईयो?"
तो सभी बॉयज शैतानी स्माइल कर बोले "हा हा,,क्यू नही करेंगे हमारे बड़े भइया जो है"
तो Rm बड़े रिस्पेक्ट से बोला "तो मामी जी ये हमारे बड़े भइया मीन yoongi suga उम्र26 और हमारे ग्रुप के सबसे बेस्ट और फास्ट रैपर और,,,"
आगे जे हॉप विलन सी शक्ल बनाए बोला "और दिखने में इंसान लेकिन बिल्ला प्रजाति का खलनायक बिल्ला"
फिर v डेंजर तरीके से "एक बार किसी को घुर दे तो,,"
काजल मामी अजू हैरान "तो???"
jung मुंडी गोल गोल घुमाते हुए "तो वो जीते जी नरकदर्शन कर जाए"
"ऐसी खतरनाक नज़र है इनकी" jimin आखें फैलाए बोला तो अजू डर से अपनी मम्मी से चिपक गया। वही मामी भी घबराई हुई सबको घूर रही थी।
Jin डरावने एक्सप्रेशन देते हुए "इसलिए वार्निंग दे रहा हु पंगा मत लेना वरना,," जानबूझके चुप हो गया ताकि कोई पुछे वरना क्या,,? लेकिन कोई पुछा ही नहीं और उसका मुंह ताकते रह गए।
तो jin तुनकते हुए "अरे कोई तो पूछो,,वरना क्या,,,?"
तो काजल उत्सुकता से फट से पूछी "वरना क्या,,,?"
तो jin चहक कर बोला "वरना वरना वरना हो जाएगा दंगा"
तभी v उछलते हुए बोला "एक बात तो बताना भूल ही गए"
सभी बॉयज समझ गए थे लेकिन काजल अनजान और उत्साह से पूछी "कौन सी बात v?"
तभी Jin suga को देख शैतानी हंसी हंसकर "क्यों बिल्ले खोल दु तेरा सबसे खतरनाक चिट्ठा?"
Suga उसे घूर "हिम्मत भी मत करना"
काजल कन्फ्यूज हुए "ऐसा क्या चिट्ठा है किटी?"
Suga बेपरवाह से "कुछ नहीं"
"मैं बताता हु,,ये बिल्ला बहुत बहुत बड़ा ज,," jin बात पूरी कर पाता तभी suga उसके मुंह पर एक मुक्का जमाया jin संभाल नहीं पाया और Rm की तरफ लुढ़का तो Rm उसे संभाल लिया।
काजल चिंता से jin की तरफ तेजी से बढ़ "jin,, jin तुम ठीक हो न,,कही चोट तो नहीं लगी"
ये देख मामी उसे घूर सुनाते हुए "तू तो ऐसे पूछ रही जैसे जन्मों से जानती है इसे,, अरे पागल है सबके सब,, क्या पता सिर्फ दुनिया के सामने ये अच्छे बनने का ढोंग और पीछे कोई काला धंधा"
अपने bts के खिलाफ ऐसे शब्द सुन काजल गुस्से से भड़की "बस करो मामी,,क्या कुछ भी बोलती रहती हो,, बोलने से पहले सोच तो लिया करो"
काजल की ऊंची आवाज सुन मामी आंखे चौड़ी कर काजल का मुंह ताकने लगी। वही suga मामी की ओर रुख कर कुटिल मुस्कान देते हुए "और भी कुछ कहना चाहती है मामी जी? चोर या कुछ और?"
तो मामी चिहुंक कर होश में आई और घबराते हुए
बोली "ह अ,, ए ऐसे किसी के घ,, घर घुसोगे तो चोर ही समझेंगे ना"
तभी काजल मामी को समझाते हुए "नही मामी ये नही घुसे मैं ही,,,"
पर उसकी बात फिर काट कर मामी फटकारते हुए
बोली "तू चुपकर,, मुझे पता है सब तेरा ही किया धरा है"
अब बॉयज से और सहन नहीं हुआ खासकर jin को
Jin घमंड से बोला "वैसे तो मैं बड़ो की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन Rm सही बोल रहा था,,अरे कब से देख रहे हैं हम,,अपनी ही बकर बकर किए जा रही है आप बहरी बूढ़ी मामी"
मामी और अजू आंखे फाड़े उसे देखने लगे।
Jung आखें गोल गोल घुमाते हुए "हम जिंदा इंसान ही है भूत प्रेत नही जो ऐसे आखें निकाल रही"
Taehyung बड़ी मासूमियत से चहक कर
बोला "निकाल कर मुझे दे देना प्लीज,," दोनो मां बेटे उसे अजीब तरह से घूरने लगे।
वही बॉयज मुंह बनाकर पूछे "उन आंखों का तू क्या करेगा ?"
तो v बड़े गर्व से सर ऊंचा कर बोला "मैं उसपर डबल से टीबल का एक्सपेरिमेंट करूंगा और महान इतिहासकार बनूंगा"
उसकी बात सुन मामी और अजू घबराई नज़र से उसे देखने लगे।
तो वही काजल घबरा गई लेकिन v की बात सुन नहीं बल्कि मामी के गुस्से भरा थोपड़ा देख।
Suga V को घूर "साले तू तो अपने सोना कुकी से भी बड़ा पढ़ालिखा गवार निकला"
V छोटा सा मुंह बनाए "ऐसा भी क्या बोल दिया भाई,,?"
तो वही Rm उसे समझाते हुए "बेटा उसे साइंटिस्ट कहते है,, ना की इतिहासकार"
समझ आते ही v बोला "ओह,, अब समझा"
तो जंगकूक प्यार से उससे बोला "हा बाबू,, मैं तुम्हे लैब खरीदकर गिफ्ट दे दूंगा,,तुम वहां मामी के आंख पर एक्सपेरिमेंट कर लेना"
ये सुन अब मामी गुस्सा गई और बोली "आप लोग इतने बड़े लोग हैं इसका मतलब ये नहीं की हम छोटे लोगो के घर में जबरदस्ती घुसकर हमारी मुंह पर बेज्जती करोगे"
Suga को छोड़ सभी बॉयज कन्फ्यूज हुए एक दूसरे का मुंह ताक "हम कब जबर्दस्ती घुसे भाई?"
( __/)
( • . •)
(।>💜 बिचारे Rm की इज्जत तार तार कर दी बिल्ले ने,,वही बिल्ले का इंट्रो हाय राम,,मै मर जावा,,यही निकलेगा हमरे मुंह से,, मामी का आंख का एक्सपेरिमेंट,,ये सुन तो बहरी बूढ़ी मामी को निपट जाना चाहिए था,,क्यों बचाई लेखिका diduu,,huuu 😤
खैर देखते हैं आगे क्या होता हैं? मिलते हैं जल्दी ही,,,
To be continue,,,, 💜