Next Ep,,, 💜
Suga के चिल्लाने से मामी अजू सहम कर रह गए।
तभी Suga मामी को अपनी काली नजरों से घुर फिर बोला "वैसे कुछ कह रही थी आप हमें,,? क्या कह रही थी,,,?"
जिमीन suga के सामने आकर उसे हैरानी से
देख बोला "अबे इतनी जल्दी कैसे भुल गया? याददाश्त तो ठीक है न?"
Suga उसका मुंह दबोच गुर्राते हुए "क्या बोला बे चुजे?"
Jimin अपने पिचके मुंह चलाते हुए "च,,चोर,, चोर कह रही थी वो हमें चो,, र"
Suga मामी को घूरके देख "हा चोर"
jimin दर्द से मिमिआया "अबे जंगली बिल्ले अब तो छोर,,"
Suga Jimin को छोड़ मामी की ओर रुख कर फिर बोला "हा चोर,,बीना देखे जाने आपने हमें चोर कह दिया लेकिन अब तो चेहरा देख सकती हैं,," वो उनके करीब बढ़ते हुए डेंजर स्माइल कर "क्या अब भी हम आपको चोर लग रहे?"
पर मामी के मुंह से एक बोल नही फूटे वो बुत की तरह खड़ी उन्हे देख रही थी या फिर कहूं अब भी यकीन करने की कोशिश कर रही थी।
उन्हे ऐसे देख jin इतराते हुए बोला "लगता हैं मेरी सुंदरता देख सदमे में चली गई"
तो suga सड़ा हुआ मुंह बनाए "इतनी गंदी शक्ल है तेरी?"
तो जे हॉप भी मुंह बनाए बोला "इतना गंदी शक्ल लेकर क्यू घूमता है तो भाई तू?"
तो jung, Jimin,v भी हैरान मुंह बनाए बोले "भाई आप इतने बदसूरत हो आज पता चला"
तो jin भड़कते हुए "ए चुप,, मेरे फेस के बारे में अनाप शनाप एक गलत शब्द नहीं सुनूंगा मैं"
तो जे हॉप बेपरवाही से "ठिक है तो पांच छ सून ले" jin उसे घूरा तो जे हॉप इग्नोर कर दिया।
तो वही उनकी बाते सुन मामी अभी भी सदमे से उबर नहीं पाई थी।
जिसे देख Rm बोला "पर मुझे लग रहा इन्हें हमें पहचानने में प्रॉब्लम हो रही,,खैर कोई बात नहीं हम अपना Introduce देते है" और सारे बॉयज को इशारा किया तो सब समझ गए।
काजल खुश होकर "हा ये सही रहेगा"
सभी बॉयज मामी को मुस्कुराते हुए देख "हा फिर मामी जी हम सबको अच्छे से पहचान लेगी,, क्यों मामी जी?"
ये सुन मामी अजू को अपनी ओर खींच घबराते हुए "हे भगवान इंजेक्सन,, कायका इंजेक्सन? देखो खबरदार अगर मुझे और मेरे बच्चे को कुछ किया तो"
ये सुन सभी मुंह खोले "हैएए,, इंजेक्शन???"
वही Suga मुंह बनाए मामी को घूर "ये क्या बक रही ये पागल औरत?"
सभी बॉयज हैरान कन्फ्यूज शक्ल बनाए एक दूसरे को देखे जा रहे थे।
तभी सभी बॉयज की नजर काजल पे गई जो मुंह दबाए हंसी कंट्रोल करने की कोशिश कर रही थी वो उसे पकड़ साइड में खींच लिए ।
V,Rm ,suga को छोड़ सभी बॉयज शातिर जासूस की तरह पूछे "काजल तुम्हारी मामी बहरी है या अनपढ़ ? जरा बताना तो?"
V सड़ियल मुंह बनाए "हा क्योंकि हमारे पल्ले नहीं पड़ रही ये अमहान स्त्री"
काजल अपनी मामी को देखी जो उनकी बाते सुनने की कोशिश कर रही थी और उनकी शक्ल पर गुस्से का अलार्म लगा था जिससे साफ था की उन्हें बॉयज की सारी बात अच्छे से सुनाई पड़ रही थी।
ये देख काजल की हसी छू मंतर हो गई थी और वो suga के कान में फुसफुसाई तो suga जे हॉप के कान में फुसफुसाया ऐसे ही ये बात सभी बॉयज के कानो तक पहुंच गई।
वही ये देख मामी अजू मुंह बनाए खड़े उन सबको घूर रहे थे।
ये देख Rm बड़े इज्जत से बोला "अरे मामी ऐसे मुंह मत बनाओ अच्छी नहीं लगती"
ये सुन jin को मस्करी सूझी और वो खिसे
निपोर बोला "हा बिल्कुल ख़ेबड़ी लग रही खेबड़ी ही ही ही"
सभी की हसीं छूट गई।
तो वही मामी हैरानी से "क्या कहा?"
अजू आग लगाते हुए "मम्मी तुम्हे गाली दे रहा"
मामी गुस्से में "क्या सच में?"
"इस जबरदस्ती के दुश्मन का मुंह कभी कुछ अच्छा नहीं उगल सकता,,फिर लगा दिया आग,, मन कर रहा मिर्ची पावडर डाल इसके मुंह में आग लगा दु हुंउ" काजल जी भरके मन में अजू को कोस रही थी।
फिर मामी को सफाई देने को हुई की
Jin कमर पे हाथ रख अजू के सामने आकर आंखे छोटी कर उसे घूरते हुए "बेटा गलत बात ऐसे ज्यादा दिमाग नहीं लगाते,, जितना हैं उतना रह और पढाई पे ध्यान दे वरना ऐसे घुमा घुमा के मारूंगा साले की घुटना सरक कर अकल में मिल जायेगी क्या समझा?" अजू मुंह खोले घबरा कर जल्दी जल्दी हा में मुंडी हिलाने लगा जैसे कह
रहा हो "समझ गया अच्छे से समझ गया"
तभी Jungkook jin की बात अपने दिमाग में फिट कर वाह वाही कर उछलते हुए "वाह,,तब तो नया इतिहास रच जाएगा और तब (अकल घुटनों में है) ये नहीं बल्कि (घुटना अकल में हैं) ये कहा जाएगा"
Rm झल्लाते हुए "अरे यार अब बस बहुत हुआ अब इंट्रो,, मेरा मतलब अपना परिचय दो वरना,,"
तभी बीच में V नौटंकी कर "हा वरना मामी जी की बी पी बढ़ जाएगी,, तो पहले कौन देगा?"
सभी बॉयज ने V की तरफ़ देख इशारा किए मानो कह रहे हों "चल पहले तू ही शूरू कर"
V समझते हुए आगे आया और बोला "मामी जी I am kim taeyung my nik name is V,, I am good boy,,," वो आगे भी बोलना चहता था की
मामी हैरानी से नाक मुंह सिकोड़ बोली "हेएए,, किमटागू नामीसवी आम गुड गोबर,,,ये कैसा अजीब नाम है?"
ये सुन काजल सिर पीट ली तो v मुंह खोले मामी का मुंह ताकता रह गया तो वही मामी की बात सुन और v का मुंह देख सभी बॉयज मुंह दबाए हस पड़े।
तभी suga v के सिर पर टपली मारके बोला "अबे इंग्लिश की औलाद,, अनपढ़ हैं ये औरत हिंदी में बोल"
तो जंगकुकू v की तरफदारी करते हुए "भाई मेरे बाबू की कोई गलती नहीं,, हिंग्लिश में कमजोर है बिचारा मैं सीखा दूंगा"
तभी जिमीन उसके सिर पर एक हाथ मार बोला "साले पढ़े लिखे गवार पहले खुद तो सिख ले" तो jung बदले उसे भी एक मुक्का पीठ पर जड़ दिया।
जिससे उनकी बीच मारा मारी गेम स्टार्ट हो गया।
Suga उन्हे घूर "तुम दोनो अपना मामला कोने में जाकर सुलझाओ,," ये सुन jungkook और जिमिन एक दूसरे को घूरे वही Suga की बात और दोनो को ऐसे देखते देख v गलत समझ लिया और जला सा मुंह बनाए उनका मुंह ताकने लगा।
जिसे देख suga v को घूरते हुए "ए जलकुकड़े तू क्या उनका मुंह ताक रहा जल्दी हिंदी में इंट्रो दे और साइड हट"
तो v मुंह बनाकर मामी को घूरते हुए फिर बोला "ओ अनपढ़ औरत,, किमटागु नामिस आम गुड गोबर नही,,, मेरा नाम v है उम्र 25और मै अच्छा लड़का हु और मासूम,,,"
( __/)
( • . •)
( >💜 ओए होए दोस्तो अगले part में करवाएंगे आप सबको हमारे प्यारे BTS मेंबर्स से इंट्रोड्यूस जो एकदम मस्त और धमाकेदार होगा,, इंतजार नहीं हो रहा ना,,मुझे भी मुझे भी,,चलिए मिलते है जल्द ही next ep में
To be continue,,,, 💜