Next Ep,,, 💜
मामी गुस्सा हुई बोली "आप लोग इतने बड़े लोग हैं इसका मतलब ये नहीं की हम छोटे लोगो के घर में जबरदस्ती घुसकर हमारी मुंह पर बेज्जती करोगे"
Suga को छोड़ सभी बॉयज कन्फ्यूज हुए एक दूसरे का मुंह ताक "हम कब जबर्दस्ती घुसे?"
फिर Suga काजल को देखते हुए "काजल इस बहरी औरत को बताओ हम जबरदस्ती नहीं घुसे है साक्षात बर्थडे गर्ल ने हमे इन्वाइट किया है,,सिर्फ उसके लिए आए हैं बाकि हमे कोई मतलब नही"
"मेरे लिए सच में सच में?" Suga के मुंह से अपने लिए ये शब्द सुन काजल आखों में चमक लिए चहक उठी ।
सेवन बॉयज मुस्कुराते हुए उसे देख "हा बिलकुल सच"
फिर क्या काजल तो आसमा में उड़ने लगी बॉयज की क्यूट क्यूट स्माइल देख चहकते हुए बोली "मैं आप सबका सामान अपने रूम में रखवा देती हु,,वही मैने हमारे पार्टी की पूरी तयारी कर रखी है" सभी बॉयज मुस्कुराते हुए हा में सर हिलाए और अपना बैग उठाने को हुए की काजल उनसे पहले ही उनके दोनो बड़े बड़े बैग उठाकर ले गई। उसकी ताकत देख बॉयज बस देखते रह गए।
अपनी बात और खुद को इग्नोर होता देख और काजल को बैग ले जाता देख मामी गुस्से में चिल्लाई "अरे कहा ले जा रही है अंदर,,ऐसे बत्तमिज लोगो को मेरे घर में घुसाने की हिम्मत भी मत करना निकाल फेक इनका समान वरना,,,"
मामी की बात बीच में काट कर "वरना,,,? वरना क्या,,,?" suga उन्हे ठंडी नज़र से घूरते हुए बोला। तो मामी और अजू अंदर तक कांप उठे।
Jhope मामी को आंखे छोटी कर घूरते हुए "मामी जी बेज्जती आप कर रही वो भी हमारी"
मामी अजू चौकते हुए "क्या,,,? हमने कब की?"
ये सुन सभी दोनों को तरेर कर घूरे।
Rm हाथ बांधे सख्ती से बोला "मामी जी क्या आपको इतना भी ज्ञान नहीं,,की घर में जब मेहमान आए तो कैसे पेश आना चाहिए?"
जीमिन माथा पीटते हुए "इस तरह बिहेव कर अपने देश इंडिया का नाम डुबाने में क्यों तुली हो मामी जी"
Jung उंगलियों का गन बना मामी पर प्वाइंट
करते हुए "हा थोड़ा सुधार लो लहजा कही आतंक वादी समझ ठोक ना दे आपको इंडियन आर्मी"
"ऐसे ना" ये बोल v धड़ धड़ गोलियां चलाने की जबरदस्त एक्टिंग किया जिससे मामी और अजू दोनो डर से लड़खड़ा गए।
Jin उनके डर पर काला नमक छिड़क कर बोला "अगर यहां कैमरा लाइव ऑन होता तो हमारी बेज्जती होते देख BTS आर्मी आपको लाख करोड़ गालियां दे चुकी होती जिसे सुन आप नर्क जाने को तड़पती पर आपको नर्क भी नसीब नही होता"
मामी घबराते हुए "ह,,ज्यादा बकवास मत करो,,मैं नही डरती किसी से" उनके ये कहते ही सेवन बॉयज उन्हे अजीब अजीब शक्ल बनाए घूरने लगे
जैसे पूछ रहे हो "सच में?"
"ह,,क,, कररो तुम लोगो को जो करना है और जल्दी निकलो मेरे घर से हु" हड़बड़ाते हुए बोल मामी मुंह बनाते हुए अपने रूम में खिसक गई उनके पीछे उनका बेटा भी।
जिमिन नाक मुंह सिकोड़ते हुए "भाई लोग ये मामी तो बड़ी बत्तमीज विलन टाइप की है"
V, jung जिमिन का साथ देते हुए "हा बिलकुल सही बोला"
Jin उन्हे फटकारते हुए "मैने सिखाया था ना बड़ो को ऐसे नही बोलते"
वो तीनों सर झुका कर "Sorry भाई"
Jin खिसियानी हसी हंसकर "बत्तमीज विलन हो या विलन की नानी हमे घंटा फर्क नहीं पड़ता हम तो पार्टी करने आए है करके ही जायेंगे"
Rm,Suga,jhope उसे घूरते हुए "साले पहले तू खुद तो तमीज सिख ले बाद में इन्हे सिखाना"
काजल वहा आते हुए "क्या सिखाना? "
Rm बात टालते हुए "कुछ नहीं कुछ नहीं बस ऐसे ही"
"ठीक है लेकिन जो भी सिखाना मुझे भी सिखाना ok" काजल उत्सुकता से मुस्कुराते हुए बोली।
"जो भी सीखना है तुम्हे मै या j hope या suga भाई के से कह देना पर,,," ये बोलते हुए Rm Jin, Jung,jimin,v , की ओर इशारा कर "पर इन चारों नमूनों से कुछ मत सीखना"
Rm की बात सुन चारो मुंह बनाते हुए उसे घूरने लगे। तो काजल की हसी छूट गई लेकिन वो कंट्रोल कर
बोली "मुझे j hope से डांस सीखना था"
"हा हा मैं सिखाऊंगा तुम्हे डांस वो भी अपना फेवरेट वाला" Jhope डिंपल स्माइल कर फट से बोला।
"Hmm अभी चलो केक कट कर पार्टी करते हैं" काजल खुशी से चहक कर बोली तो सभी हैप्पी पार्टी हैप्पी पार्टी के नारे लगाते हुए काजल के रूम में आए जहा पार्टी होनी थी।
काजल पूरे रूम को बड़ी बेहतरीन तरीके से सजाई थी आख़िर वो एक आर्टिस्ट थी तो बेहतरीन तो होना ही था हर तरफ पर्पल एंड ब्लैक कलर्स छाया हुआ था।
सातों बॉयज हैरानी से रूम को देख रहे थे उनकी नज़र छोटे से टेबल पर रखे केक पर गई जो अभी भी बॉक्स में ही था वो खोलने वाले थे। की
दरवाजा पीटने की तेज आवाज आई सभी चिहुंक गए तो काजल फट से गई और थोड़ा सा खोल कर देखी तो हैरान रह गई आजू बाजू पड़ोस के लोग सभी जमे खड़े थे।
पड़ोस की भाभी बोली "अरी वो काजल दरवाजा खोल,,"
लता चिढाने वाली हंसी हंसकर "इस साल दोस्त क्या आ गए,, पड़ोसियों को तो बुलाना भूल ही गई"
लता की बहन टोंट मार बोली "कुछ ज्यादा ही खास दोस्त होंगे तभी तो,, ऐसे चिपके जा रही थी क्यों काजल?"
काजल जबरमन मुस्कुरा दी और मन में उसे भर भर कर गालियां देने लगी।
वही बाकी सब साथ में बोले "पर कोई ना,,हम नहीं भूले तेरा जन्मदिन"
काजल उन सबको देख जबरदस्ती मुस्कुराई
और मन में "ये क्या,,,मामी ने मुझसे बिना पूछे ही सबको इन्वाइट कर दिया हद है यार,,हर साल तो नही करती मै ख़ुद बुलाकर लाती तो सबको भगा देती थी इस साल ये करना जरूरी था क्या,,,ना जाने किस जन्म की दुश्मनी निकाल रही,,,अरे यार मेरे BTS,,, हूं"
फिर अचानक किलर स्माइल कर मन में "कोई न मैं भी पुरी तैयारी के साथ हू" उसने पलट कर सातों बॉयज को देखा जिन्होंने अपने अपने मास्क पहन लिए थे और सब ठीक होने का संकेत दे रहे थे।
पर उसने पहले दरवाजा बंद कर दिया। जिससे बाहर खड़े सभी मुंह पर दरवाजा बंद होते देख मुंह खोले खड़े थे।
वही सातों बॉयज भी उसके ऐसे दरवाज़ा बंद करने पर हैरानी से उसे देख रहे थे किसी को कुछ समझ में नहीं आया काजल सबको इग्नोर की और केक की अदला बदली कर दी और जल्दी जाकर दरवाजा खोल दिया और सब बेधड़क घुस आए।
केक ठूंसने ही आए थे सब गिफ्ट तो कोई लेकर आया नही था। हू कंजूस से बढ़कर कंजूस पड़ोसी जो थे खैर काजल को वैसे भी कोई उम्मीद नहीं थी उनसे।
Jung ने कैंडल जलाई काजल कैंडल बुझाई केक कट की और केक उस केक को लालची प्रजाओ में बाट दी बॉयज उसे गले लगा कर हैप्पी बर्थडे विश करने लगे।
तो सब लोग हैरानी से उसे देखने लगे उन सबको ऐसे घूरता देख सातों बॉयज को बहुत अजीब लगा।
तो वो जल्दी काजल से दूर हो गए जो काजल को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा वो समझ नहीं पाई और दुबारा उन्हे हग कर ली।
तो मामी उसे घुर जबर्दस्ती स्माइल करते
हुए बोली "काजल कितना गले लगाएगी? केक भी खिला दे अपने दोस्तों को" उनके लहजे में नापसंदगी और गुस्सा साफ झलक रहा था।
जिसकी काजल को आदत हो गई थी इसलिए उसने इग्नोर कर दी लेकिन सातों बॉयज अच्छे से महसूस कर समझ रहे थे।
( __/)
( • . •)
(।>💜 चच च च कैसे पड़ोसी है यार,,मतलब ऐसे पड़ोसी भी होते है? अरे भाई बर्थडे पर विश करने आए हो या टोंट मारने? ह गिफ्ट तो लाए नहीं खाली केक ठूंसने और बक बक करने आए हैं कंजूस लोग। देखते हैं इन कंजूसों का काम तमाम कैसे होता हैं? Next Ep मे जल्दी मिलेंगे।
To be continue,,,, 💜