BTS Femily Forever - 7 in Hindi Drama by Kaju books and stories PDF | BTS Femily Forever - 7

The Author
Featured Books
Categories
Share

BTS Femily Forever - 7

Next Ep,,, 💜 
मामी उसे घुर जबर्दस्ती स्माइल करते 
हुए बोली "काजल कितना गले लगाएगी? केक भी खिला दे अपने दोस्तों को" उनके लहजे में नापसंदगी और गुस्सा साफ झलक रहा था। 
जिसकी काजल को आदत हो गई थी इसलिए उसने इग्नोर कर दी लेकिन सातों बॉयज अच्छे से महसूस कर समझ रहे थे।

"हा अपने दोस्तो को केक नही खिलाएगी? " पड़ोस की लता ने हस्ते हुए सवाल किया।

काजल नॉर्मली बोली "उन्हे ये वाला केक नही पसंद " 

लता की बहन तंज कसते हुए बोली "अरे बर्थडे पर पार्टी दे रही उन्हे और उनके पसंद का केक नही पैसे कम पड़ गए थे क्या?" 

काजल फिर बोली "ऐसा कुछ नहीं है मै बाद ले आऊंगी उनके लिए" 

दूसरी पड़ोसन चिढ़ाते हुए बोली "अरे केक छोड़ो ये तो देखो अपने दोस्तो की पसन्द जाने बैगर ये महारानी बीटीएस का नाम छाप रखी कमरे की दीवारों पे" 

ये सुन सभी बॉयज की त्योरियां चढ़ गई। 

वही काजल भौंहे सिकोड़ते हुए बोली "हा तो क्या हो गया?" 

तो लता फिर चिढ़ाते हुए बोली "आए हाए BTS की कतई दीवानी हुई जा रही ये काजल महारानी तो" उसकी बात सुन सभी हसने लगे।

उनकी बाते सुन सातों बॉयज को बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा था उन्हे ऐसा लगने लगा जैसे काजल की इतनी इंसल्ट हो रही तो उनकी वजह से हो रही।
और जिस तरह से ये सब कुछ न कुछ सुना रहे थे और काजल सबकुछ सुन इग्नोर कर रही थीं। वो समझ गए ये सब रोज का है इन सबका लेकिन अब सातों बॉयज से और बर्दास्त नही हो रहा था वो आपस में कुछ फुसफुसाए और वहा से जानें लगे।

उन्हे जाता देख काजल सबका हाथ एक साथ पकड़ना चाहती थी लेकिन नही पकड़ पाई सिर्फ Suga और Rm का हाथ पकड़ पाई वो उन्हे रोकते हुए "कहा जा रहे तुम सब?" 

"काजल प्लीज थोडा दूर रहो हमसे" Suga ने उसका हाथ झटक बड़े रुडली बिहेव के साथ बोला। काजल देखती रह गई।

Rm ने भी सिरियस होकर कहा "हा बार बार ऐसे गले मत लगाया करो प्लीज" 
बाकि बॉयज कुछ नहीं बोले बस एक नजर उसे देखे और सातों वहा से  बाहर की ओर चले गए।

लता मुंह बनाकर "देख लिया बेट्स की दिवानी तेरे दोस्त को भी बेट्स पसंद नहीं" 

उसकी बहन बोली "कर दिया ना अपने दोस्तों को भी नाराज" 

मामी सब जानते हुए भी अनजान बनते हुए ताना बाना कसने लगी "अरे ये तो है ही गलत चरित्र की पहले बेट्स आयेंगे कहकर  ढिढौरा पिटने लगी फिर सात सात लड़के दोस्त हैं वो भी इतने अजीब,,हुलिया देखा उनका कोई भी देखे तो चोर उचक्के ही समझे हु,,हे भगवान ना जाने क्या क्या करती रहती है ये लड़की,,पुरे मोहल्ले में मेरी नाक कटवा के रहेगी एक दिन" 

अपने चरित्र पर उंगली उठाए जाने से काजल गुस्से से तमतमाकर चीख पड़ी "बस,,, बस करो मामी बहुत सुन ली मै आपकी ऊलजुलूल बाते" सभी सहम कर रह गए और आंख मुंह फाड़े काजल को देखने लगे आखिर  पहली बार अपनी मामी के सामने आवाज उठाते हुए देख रहे थे।

मामी गुस्से में "तू,,तू मुझसे जबान लड़ाएगी" 

"हा क्युकी अब बहुत ज्यादा हो रहा है,,रोज आपकी जली कटी सुनती रहती हु फिर भी कुछ नहीं कहती ये सोच की सच ही कहती है आप की बोझ हु मै आपके सिर पर लेकिन आज तो आपने हद ही कर दी मेरे चरित्र पर सवाल उठाकर,,, जब मैं बोझ से ज्यादा कुछ नहीं आपके लिए तो होती कौन है आप मुझे मेरे चरित्र का ज्ञान देने वाली" काजल का गुस्सा देख सभी हिल गए। आज इतने सालों में पहली बार ऐसा हुआ था सभी बेयकिनी से उसे देख रहे थे।

मामी घबराए हुए "तू,,तेरी,, इत,,," 

लेकिन उनकी बात समझ बीच में काट काजल फिर गुस्से से चीख पड़ी "बस,,,एक दम चुप,,हिम्मत आपने मेरी देखी नही मामी या फिर देख कर भी अनदेखा कर दे रही आपको क्या लगता हैं मै अब तक जिंदा कैसे हु वो भी रोज आपकी जहरीली जली कटी तानो को सुन,, अरे हिम्मत कूट कूट कर भरा है मुझमें इसलिए,, वरना अब तक मेरी मौत का कारण बन चुकी होती आप जेल में सड़ती रहती समझी" 

"तू,,तू मुझे धमकी दे र,,," मामी फिर बोलने को हुई की


काजल लाल आखों से उन्हे घूर दात पिस्ते हुए "धमकी समझो या कुछ और लेकिन दुबारा मेरी चरित्र पर उंगली उठाई तो मेरी इस हिम्मत को याद कर लेना और दुबारा मेरे BTS बॉयज को कुछ बोली ना तो उनकी कसम आपके मुंह में आग लगा दूंगी पर तेल से नही लाल मिर्च डालकर" 

सभी पड़ोसी आंखे बड़ी बड़ी कर एक टक उन्हे देख रहे थे जैसे कोई ड्रामा शो का काफी इंट्रेस्टिंग एपिसोड चल रहा हो काजल  उन सबकी ओर अपना रुख कर सबको जलती नजरों से घूरने लगी सभी सहम कर दो कदम पिछे हट गए । 

काजल फुफकारते हुए बोली "और तुम सब क्या मुफ्त में मामी भाची ड्रामा सीन देख रहे? केक ठूसने के लिए आए थे ठूस लिए ना तो अब निकलो या सवाल लेकर बकर बकर करते मेरे सिर पर नाचने का इरादा है" 

सभी वहां से दुमदमाकर खिसक लिए।

काजल उन दोनों बहनों को सुनाते हुए चिल्लाई "ए लता और उसकी बहन दूसरो की खिल्ली उड़ाने में बड़ा मजा आता है ना तुम दोनो को,, मेरे BTS को बुरा बोलती रहती हो ना श्राप देती हु देखना एक दिन तुम दोनो की खिल्ली चार लोग नही बल्कि पुरी दुनिया उड़ाएगी मुंह छुपाने के लिए जगह भी नही मिलेगी कर्मजलियो" 

काजल गुस्से से हांफती हुई मामी की ओर मुड़ी तो देखा वो अजु को लेकर वहा से अपने रूम में खिसक ली थी।

काजल एक लंबी सास लेकर अपना सर मलने लगी उसका सर दर्द से फटा जा रहा था। बहुत ज्यादा हर्ट हुई थी पर इस वक्त कोई नहीं था उसके पास जिससे वो अपना दुख दर्द शेयर करती वो अपना सारा दुख खुद में ही समेट कर BTS बॉयज के बारे में सोच एक राहत की सास ली और सातो बॉयज को एक नजर देखने के लिए ढूंढने में लगी थी की अजु आकर बोला "दीदी वो लोग चले गए" इतना बोल वो रफूचक्कर हो गया।

काजल फिर भावनाओ में बह उसका यकीन कर ली वो हैरानी और दुःख के मिले जुले भाव से सामने देखते 
हुए बोली "क्या,,,वो सब चले गए इतना परेशान कर दी क्या मैं उनको की इतनी जल्दी चले गए" 

उसकी आखें नम होने चली थी। पानी दर किनार जमा होने लगीं पर उसकी हिम्मत उन्हे बाहर निकल आने की इजाजत नहीं दे रहा था।

वो सर नीचे किए ही फीकी स्माइल कर बोली "कोई बात नहीं उन्हे बहुत जरूरी काम होगा ना खाली थोड़ी ना बैठे रहते वो मुझ जैसी बोझ के लिए मेरा भी आखिरी सपना पूरा हो गया मैं भी चली जाऊंगी जल्द ही" 

वो अपने गम में खोई हुई वहा से जानें लगी पर कहा ? ये उसे भी नहीं पता था। इससे अनजान की सातों BTS बॉयज कही नही गए थे बल्कि पड़ोस के घर बाहर खड़े सज्जे पर टंगे छोटा सा TV जिसमें अपना खुद का ही शो चल रहा था वो देख रहे थे। उन सातों ने काजल की बड़बड़ाई बात सुन ली और एक दूसरे को कन्फ्यूज होकर देखने लगे। 

Jung, jimin ,taehyung ना समझी से "भाई लोग आप में से किसी को कुछ समझ में आया?" 

तो jin सोचते हुए बोला "नही,, पर गलत फेमी हुई है लेकीन पूछे किस्से?"

Suga खीजते हुए "अपनी सुंदरता से पूछ साले"

तो jin इतराते हुए "चलो मान ही लिया की मैं wwh सुंदर हु" 

तो suga उसे घुर बोला "नही,,wwh छुछुंदर हैं तू"

तो Rm उनकी बहस निपटाते हुए बोला "अरे भाई जो भी पूछना है काजल से ही पूछ लेंगे ना"

"हा यार अब चलो जल्दी पता नहीं कहा जा रही कही कुछ गलत कदम,,," Jhope बोला चिंता के मारे बोला ।

तो सभी उसके पीठ पर एक एक मुक्का जड़ दिए। 

( __/)
( • . •)
(।>💜 हाय राम बिचारी काजल को कितनी उच नीच बाते झेलनी पड़ी,, but आखिर कार उसने सबको उनकी नानी याद दिला ही दी,,लेकिन BTS बॉयज ऐसे क्यों चले गए? इसके पीछे क्या कारण? जानने के लिए मिलते है next Ep मे 


To be continue,,,, 💜