EPISODE #1
Episode#1 First Blood
"लेफ्ट राईट, लेफ्ट राईट लेफ्ट …..पापा मेरे कदमताल सही जा रहें हैं ना….क्या मैं भी आपकी तरह मेजर बन पाउँगा",
8 साल का रुहान अपने पापा मेजर अक्षय सिंह राठौर की तरह ही आर्मी में जाना चाहता था।उसके पापा अक्षय सिंह राठौर ने उसे अभी से ही ट्रेनिग देना शुरू कर दिया था। रुहान को ट्रेनिंग देते हुए अक्षय ने रुहान को समझाते हुए कहा।
"देखो बेटा, अगर तुम्हें एक अच्छा सैनिक बनना है तो तुम्हें मैदान में डटकर मुकाबला करना होगा। हो सकता है कि जंग के मैदान में तुम अकेले रहो लेकिन फिर भी तुम्हें घबराना नहीँ है बल्कि दुश्मनों से लड़ते रहना है।"
मेजर अक्षय सिंह राठौर पिछले 10 सालों से आर्मी में अपनी सेवा दे रहे थे।मेजर राठौर की ज़्यादातर पोस्टिंग नार्थ ईस्ट के जगलों में ही हुई थी। दुश्मनों को किस तरह से चकमा देना हो, ये मेजर राठौर बखूबी जानते थे।फिलहाल 10 दिनों की छुट्टी पर वो अपने घर मुम्बई आये हुए थे।फैमिली में उनके 10 साल के बेटे रुहान के अलावा उनकी पत्नी सारिका थी।
"अब बस भी करो, सारी ट्रेनिंग आज ही दे दोगे क्या?",
सारिका ने किचन से नाश्ता लेकर डाइनिंग टेबल पर रख दिया और वापस फिर से किचन में चली गयी।
रुहान और अक्षय दोनों ही नाश्ता करने डाइनिंग टेबल पर बैठ गए।अक्षय ने न्यूज़ देखने के लिए टीवी ऑन किया।
टीवी पर ब्रेकिग न्यूज़ चल रही थी।न्यूज़ एंकर अपना गला फाड़ फाड़ कर चिल्ला रही थी।
"इस वक़्त की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ मुम्बई शहर की एक mills से जहरीली गैस का leakage हो गया। आसपास के एरिये में गैस तेज़ी से फैल रही है…..आइये इसके बारे में हम अपने रिपोर्टर सुमित से पूछते हैं।",
सुमित ने एंकर को बताते हुआ कहा।
"आज सुबह 5 बजे ही दत्ता Corporation की एक मिल्स से hydrogen sulphide और Carbonyl sulphide जैसी गैसें अचानक से लीक हो गयी थी।ये घटना किस वजह से हुई, उसके बारे में Exactly किसी को मालूम नहीँ है।"
सुमित ने बस इतना ही कहा कि उसकी आवाज़ खरखराने लगी थी। एंकर ने आवाज़ देते हुए कहा।
"सुमित, आप हमें सुन पा रहे हैं"
लेकिन वहाँ से कोई आवाज़ नहीँ आयी।दोबारा कनेक्ट करने पर भी जब सुमित की आवाज़ नहीँ आयी तो एंकर ने कहा।
"हमारा सुमित के साथ सम्पर्क टूट गया है।चलिये हम आपको अपने experts के पास लेकर चलते है।",
इधर मेजर अक्षय ने टेबल पर रखी ब्रेड को उठाते हुए कहा।
" दत्ता corporation की मिल्स तो हमारे घर के पास ही हैं ना?",
मेजर अक्षय को जवाब देते हुए सारिका ने कहा
"हाँ, यहाँ से लगभग 2 या 3 किलोमीटर की दूरी पर ही ये mills हैं।",
इतना कहते ही मेजर अक्षय कुछ सोचने लगा, उसे सोचता हुआ देख सारिका ने कहा।
"आप क्या सोच रहे हैं?",
अक्षय ने बड़े ही गंभीर अंदाज में कहा।
"जिन गैसों का रिसाव मिल्स से हुआ है, वो काफी खतरनाक गैसें है।ये gases direct neuron पर असर करती है।जब भी कोई आदमी इन gases के कांटेक्ट में आता है, उसका अपने दिमाग पर काबू नहीँ रहता है।"
मेजर अक्षय की बातें सुनकर सारिका के चेहरे पर परेशानी दिखने लगी थी जबकि वहीं पर बैठा रुहान अपने पापा की बातों को ध्यान से सुन रहा था।
फिर जब मेजर अक्षय ने सारिका को परेशान हाल में देखा तो उससे कहा।
"हम एक काम करते हैं…. क्यों न हम गांव चलते हैं। जब तक हम लोग गांव में रहेंगे और तब तक इन gases का असर भी कम हो जाएगा।"
गाँव का नाम सुनते ही रुहान खुश हो गया था और उसने ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए कहा।
"Wow, हम लोग गाँव जाएंगे। कितना मज़ा आएगा वहाँ",
रुहान की खुशी देखकर सारिका के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई थी, सारिका ने मुस्कुराते हुए मेजर अक्षय से कहा।
"ठीक है, मैं तब तक पैकिंग करती हूं। जब तक आप लोग सुपर मार्केट से कुछ जरूरी समान ले आएं।"
कुछ देर बाद मेजर अक्षय रुहान के साथ शॉपिग करने सुपरमार्केट की ओर निकल गया।
इधर सारिका सोफे पर बैठे बैठे न्यूज़ चैनल पर मौजूद सभी experts की बहस को देख रही थी। Experts आपस में बहस करते हुए कह रहे थे।
"इन मिल्स पर तो government को ban लगा देना चाहिए",
ये सुनकर दूसरे experts ने कहा।
"इन mills में हज़ारो लोग काम करते हैं। ऐसे में अगर इन मिल्स पर ban लग गया, तो इसमें काम करने वाले मज़दूर कहाँ जायँगे।",
जबकि तीसरे experts ने इस मुद्दे पर comment करते हुए कहा।
"मेरे ख़्याल से government को एक ऐसी policy निकालनी चाहिए। जहाँ पर वो हर महीने review करे कि इन mills में किस तरह से काम हो रहा है। इन mills में safety compliance को कितना follow किया जा रहा है और जो mills safety compliance को follow ना कर पाए, उस पर government heavy penalty लगाये।"
तभी अचानक से रिपोर्टर सुमित न्यूज़ स्टूडियो से दोबारा connect हो गया था।टीवी स्क्रीन पर ऐसा दिख रहा था कि सुमित शायद अपने कैमरे को सम्भाल नहीँ पा रहा था। उसने हाँफते हुए कहा।
"यहाँ पर हालात बहुत ख़राब हो गयी है…लोग….लोग पागल हुए जा रहे हैं।लोग ….एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं।"
तभी सुमित ने किसी तरह से अपने कैमरे को पीछे किया, पीछे एक आदमी दूसरे आदमी के कानों को काट रहा था।लोग जंगली जानवरों की तरह एक दूसरे को काटने के लिए टूट पड़े थे।लोगों के मुंह पर खून लगा था, तभी सुमित के चीखने की आवाज़ आयी।
ऐसा लग रहा था कि शायद उसे कोई दांत से नोच नोचकर खा रहा हो। कुछ देर बाद सुमित की आवाज़ आना बन्द हो गयी थी।
टीवी पर ये सब लाइव चल रहा था।अचानक से स्क्रीन पर दिखा कि सुमित उठ गया और उठते ही वो दूसरे लोगों को उसी तरह काटने को जा रहा था, जिस तरह से किसी ने उसको काटा था।
सारिका टीवी पर ये सब देख रही थी और देखते ही उसके मुंह से निकला ।
"हे !भगवान ये सब क्या है?",
टीवी पर अब भी सब कुछ लाइव चल रहा था। न्यूज़ स्टूडियो में बैठी एंकर और सभी experts हैरत में थे। वो जो मंज़र देख रहे थे, उन्हें उस पर यकीन ही नहीँ हो रहा था। तभी टीवी में सारिका ने देखा कि कैमरे में जो लोकेशन चल रही थी, वो उसी जगह कि थी जहाँ पर सुपरमार्केट है।इसी सुपरमार्केट में ही अक्षय और रुहान शॉपिंग करने गए थे।
उसने फ़ौरन अपना मोबाइल उठाया और अक्षय को कॉल मिलाया। मोबाइल पर रिंग गयी लेकिन अक्षय का मोबाइल यहीँ सोफे पर ही था।टेंशन की वजह से सारिका के पसीने आ गए ।उसे कुछ सूझ नहीँ रहा था कि वो इस वक़्त क्या करे। वो बार बार अपने फ्लैट की खिड़की पर जाकर चेक कर रही थी कि शायद अक्षय और रुहान वापस आ गए हो लेकिन कोई भी अभी वापस नहीँ आया था।
इतने में उसकी नज़र फिर टीवी पर पड़ी, उसने देखा कि न्यूज़ स्टूडियो में मौजूद सभी experts और news anchor एक दूसरे को चीर फाड़ रहे है। स्टूडियो में चीख पुकार मच गयी थी, सभी लोग Zombie बन रहे थे।
सारिका की टेंशन की वजह से हालत ख़राब हो रही थी।तभी अचानक से उसका फोन बजा, फोन की रिंग से वो एकदम से डर गई।डर की वजह से उसके हाथ से फोन गिर गया था, उसने देखा कि एक unknown number से कॉल आ रही है।उसने कॉल pick की, उधर से आवाज़ किसी और की नही बल्कि रुहान की थी।
रुहान की आवाज़ में डर था, वो रोते हुए कह रहा था।
"मम्मी, मम्मी"
फिर अचानक से रुहान का फोन कट गया ।
Copyright 2025,Tabish Sultan.All right Reserved