BTH (Behind The Hill) - 10 in Hindi Thriller by Aisha Diwan books and stories PDF | BTH (Behind The Hill) - 10

Featured Books
Categories
Share

BTH (Behind The Hill) - 10

अपने सामने मौत खड़ी देख कर गिल क्रिस्ट के पास गिड़गिड़ाने के अलावा और कोई चारा नहीं था। वह जान की भीख मांगने लगा और बेहतरी बातें बनाई ताकि बेला के दिल में रहम आ जाएं, उसने अपने परिवार और अपने बच्चों की क़सम दी और कहा के उसे माफ कर दिया जाए उसे अपनी गलती का पछतावा भी है। ये सब सुन कर बेला ने कुछ पल के लिए बंदूक नीचे कर लिया और वोही खड़ी आठ साल पहले के दरिंदगी को याद करने लगी। उसके आंखों के सामने 2x speed में वो वक़्त फिल्म की तरह चलने लगा जब उसका पूरा परिवार टूटे इमारत के मलबों के नीचे दबा हुआ था। किसी का सर कुचल दिया गया था तो किसी के बॉडी पार्ट्स गायब थे। 
उन पलों को सोचते ही उसने गिल क्रिस्ट पर धाईं धाईं चार गोली चला दी और दम निकल रहे गिल क्रिस्ट के सामने मौत का फरिश्ता बन कर बोली :" मैं तुम पर रहम नहीं कर रही थी बल्कि मैं तो अपने अंदर उस गुस्से को और ज़्यादा भड़काने के लिए कुछ देर रुकी थी।" 

उसे मार कर ये कहते हुए वह बाहर निकल गई के जहन्नुम में अपने बाकी साथियों से मिल कर खौलते लावे में जलने में मज़ा आएगा तुम्हें!" 
बारिश शुरू हो गई थी। बादल ऐसे गरज रहा था जैसे बेला ने उसे बेरहमी दिखाई हो। वह भीगती हुई तेज़ कदमों से चल रही थी। रोड पर शिजिन और मोगरा एक बाइक के पास खड़े थे और वह बेसब्री से बेला का इंतेज़ार कर रहा था। इस बाइक को उन्होंने रेंट पर लिया था। उसे आते देख शिजिन ने कहा :" बेला जल्दी चलो यहां से वे लोग आते ही होंगे!"

  " कौन लोग? फिल्म तो अभी शुरू ही हुई होगी तुम इतने डरे हुए क्यों हो?

बेला ने असमंजस में पूछा तो शिजिन ने बाइक स्टार्ट कर के कहा :" तुम पहले मोगरा को लेकर बैठो और कस कर पकड़े रहना! मैं बाइक को हवा से बातें करवाने वाला हूं।"

बेला मोटरसाइकिल में बैठी। शिज़िन के कंधों को पकड़ लिया और बीच में मोगरा को तकिए की तरह रख दिया। तेज़ी से गाड़ी चलाते हुए शिजिन ने कहा :" गिल क्रिस्ट के घर में कैमरा लगा हुआ है। मुझे अभी पता चला जब मैं ने घर के कैमरे को हैक करने की कोशिश की के उस कैमरे का लाइव एक्सेस इन्वेस्टिगेशन ऑफिस में भी है। अब तक उनको पता चल गया होगा के तुम में उसे मार डाला है। हमे जल्दी से पहाड़ चढ़ना होगा वरना हम पकड़े जाएंगे।"

शिजिन ऐसे हवा के साथ रेस लगा रहा था कि बाइक की गर्र गर्र की आवाज़ बारिश और गरज के आवाज़ को टक्कर देती हुई चली जा रही थी। मोटे मोटे बूंद उनके जिस्म को चोट देती लेकिन नज़रे सिर्फ आगे की तरफ थी। हवा की रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए शिजिन के मन में कुछ ख्वाहिशें पैदा हो रही थी जो उसे और तेज़ी से जाने के लिए बरगला रही थी। वह सोच रहा था कि एक बार हम उस पार पहुंच गए तो हम बच जाएंगे और कोई भी हमे हाथ नहीं लगा पाएगा। बेला और मैं दोस्त बन जाएंगे अगर वह मुझसे दोस्ती करना पसंद करती है तो। हम दोनों अपने देश में रह कर ही देश के लिए काम करेंगे।"

दूर से उनको सायरन की आवाज़ आई। बेला का दिल घबरा उठा और हड़बड़ी में बोली :" वे लोग आ गए! वे हमें दूर से ही गोली मार देंगे।.... कुछ करो"

शिजिन बेतहाशा तेज़ी में बाइक उड़ा रहा था। सामने पहाड़ दिख रहा था जिसके पार बेला और शिजिन का देश शुरू होता है। बस इस पहाड़ को पार करना है और वो दोनों महफूज़ हो जाएंगे। सायरन बजाती गाड़ी बहुत क़रीब पहुंच चुकी थी। बारिश अब भी झमाझम झूम कर बारिश रही थी। चारों तरफ अंधेरा बस गाड़ी की हैडलाइट की रौशनी अंधेरे को चिर कर आगे बढ़ती। पीछे लगे जीप में से दो लोगों ने बंदूक का निशाना साधा। मोगरा ने देख लिया के वे लोग किसी भी समय गोली चला सकते हैं। वह बीच में से कटी हुई मछली के तरह उछल पड़ा और उन कमांडोज़ पर झपटा मारने के लिए छलांग लगाई लेकिन उन्होंने उस पर गोलियों की बारिश कर दी। मोगरा सड़क पर लहूलुहान हो कर गिर पड़ा। बेला मोगरा कह कर चीख पड़ी और शिजिन के कंधों को हिला हिला कर गाड़ी रोकने के लिए कहने लगी लेकिन उसने उसे समझाते हुए कहा :" बेला होश में आओ! जज़्बाती होने का समय नहीं है। मोगरा के लिए मुझे भी बुरा लग रहा है पर हम रुक नहीं सकते।"

बेला रोते हुए पीछे मुड़ कर सड़क पर देख रही थी लेकिन अब मोगरा की लाश उसके नज़रों से ओझल हो गया था। 

पहाड़ बिल्कुल करीब आ गया और उस से पहले सनोबर का जंगल जिस से होते हुए पहाड़ चढ़ना होगा। कई गोलियां चली पर शिजिन ने उनको चकमा दिया और एक टेढ़ी रस्ते में उतर कर गाड़ी वोही रखी और बेला का हाथ थाम कर वे दोनों जंगल में घुस गए। कमांडो की गाड़ी बाइक के पास रुकी और उसमें से एक दर्जन से ज़्यादा कमांडो ऑफिसर्स बाहर आए, बंदूक का निशाना साधे वे आगे बढ़ रहे थे कि बाइक में एक बड़ा धमाका हुआ। सभी लोग पत्तों की तरह बिखर गए, शिजिन ने बाइक के पीछे के हिस्से में रिमोट कंट्रोल बम लगा रखा था जिसका बटन उसने दबा दिया था। इस धमाके में कोई मारा तो नहीं गया लेकिन कुछ लोग घायल हो गए। 

बेला मोगरा की याद में हिचकियां लिए रोई जा रही थी और शिजिन के साथ आगे बढ़ रही थी। वो दोनों ही ज़ख्मी हैं लेकिन रुकने से वास्ता नहीं है और बस आगे बढ़ने से ही जान बच सकती है।

To be continued....