अंधेरी रात में चांद की रौशनी फुलझड़ी की तरह बिखरी हुई थी। बहुत कम चहल पहल वाली जगह अब बिल्कुल सुनसान पड़ चुका था। चौड़े जगह में फैले हुए इन्वेस्टिगेशन ऑफिस के आगे पीछे दोनों तरफ सड़क थी लेकिन बहुत कम गाड़ियां चलती। रात को तो न के बराबर क्यों के पास के जंगल में अक्सर ब्लैक पैंथर को देखा गया है उसके डर से लोग आते जाते नहीं अगर जाते भी हैं तो महफूज़ गाड़ी में फर्राटे के साथ निकल जाते हैं। यह वोही ऑफिस था जहां शिजिन कैद था और अब बेला क़ैद है। ऑफिस के पीछे वाले रोड पर वहां एक गाड़ी खड़ी थी। जिसमें से मोगरा बाहर आया। वह किसी ब्लैक पैंथर से कम नहीं लग रहा था। उसके गले में एक चाकू लटका हुआ था और साथ ही गले के पट्टे में एक ट्रैकिंग डिवाइस और कैमरा लगा हुआ था। सारे सिपाही सो रहे थे और जो रखवाली कर रहे थे वे भी कुर्सी पर बैठे बैठे खर्राटे भर रहे थे। दरअसल शिजिन ने उन्हें नशे वाली कैंडी मल्टी विटामिन कैंडी कह कर खाने को दी थी। मोगरा धीरे धीरे किसी जासूस की तरह नज़रे बचा कर उस कमरे में गया जहां बेला कैद थी। शिजिन ने पहले से उसका दरवाज़ा खुला छोड़ा था ताकि मोगरा आसानी से घुस सके, मोगरा जगह जगह लगे कैमरे में रिकॉर्ड तो हो रहा था लेकिन कोई मोनिटर करने के लिए जगा हुआ नहीं था।
दरवाज़े को अपने मुंह से धक्का देकर अंदर चला गया। कमरे में घना अंधेरा था। बेला की आंखें सूज कर मोटी मोटी हो गई थी और मच्छरों ने दर्द और भूख प्यास से तड़पती बेला को और ज़्यादा तड़पा रखा था। बेला को दरवाज़ा खुलने की आहट तो आई लेकिन अंधेरे की वजह से उसे कोई दिखाई नहीं दे रहा था। उसका दिल एक पल को घबरा गया के इतनी रात को कौन हो सकता है और क्यों आया है फिर जब मोगरा के हांफने की आवाज़ सुनी तो शिजिन की बात याद आई। उसने धीमी आवाज़ में खुश होकर कहा :" मोगरा ये तुम हो?
मोगरा ने धीरे से हल्की सी आवाज़ निकाली जैसे जवाब में हां कह रहा हो। मोगरा के गले के पट्टे में रेडियम का कवर चढ़ा हुआ था। अंधेरे में वह रौशन हो गया था। बेला को उसमें लटक रहे चाकू दिख गया। उस ने मोगरा से कहा :" थोड़ा ऊपर आओ ताकि मैं यह चाकू अपने दातों में दबा सकूं!"
मोगरा ने दोनों पैरों को उठा कर बेला के गोद में रखा और गले को आगे किया। बेला ने चाकू दांतों में दबा कर निकाल लिया और अपने हाथों की रस्सी काटने लगी। बड़ी मुशक्कत के बाद रस्सी कट गई फिर उसने जल्दी जल्दी पैरों के रस्सी काटे और उठ कर बाहर आ गई। रोड के किनारे अपनी जीप देख कर दौड़ी। जीप में बैठे शिजिन टैबलेट में मोगरा के कैमरे का लाइव फुटेज देख रहा था। उन्हें पास आते देख उस ने जीप स्टार्ट किया और उन दोनों के जीप में बैठते ही उसने तेज़ी से गाड़ी उड़ाना शुरू किया। फ्रंट सीट में बैठी बेला ने चैन की सांस ली लेकिन अधमरी सी दिख रही थी। शिजिन ने एक बार उसकी तरफ देखा और सामने देखते हुए पानी का बोतल उसके आगे कर दिया। बेला ने जल्दी में पानी का बोतल लिया और गटागट पूरे बोतल का पानी पी गई। शिजिन अब अपने असली शकल में था। उसने शिजिन को देखते हुए कहा :" ये सब तुम ने कैसे किया? मैंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी!"
शिजिन मुस्कुराया और बोला :" नेकी कभी न कभी काम आ जाती है। जब तुम मुझे बचाने के लिए सांप के बिल में घुस गई थी तभी मैं समझ गया था के तुम कोई आम सी लड़की नहीं हो! तुम ने मुझ अधमरे को ज़िंदा किया इस लिए मेरा भी फ़र्ज़ बनता है कि तुम्हें किसी भी तरह यहां से छुड़ा ले जाऊं! मैने वोही किया जैसे आजतक मैं करता आ रहा था। एक टॉप जासूस होने का फायदा उठाया।"
बेला :" लेकिन यहां का चीफ ऑफिसर कहां है? और उसने तुम्हें कैसे न पहचाना?
" चलो दिखाता हुं के चीफ ऑफिसर कहां है।"
शिजिन ने मुस्कुरा कर कहा और गाड़ी सनोबर के जंगल में ले गया, बेला के किले में।
बेला ने गाड़ी से उतरते हुए कहा :" सुबह होते ही वे लोग सब से पहले यहां आएंगे मुझे और तुम्हें ढूंढते हुए!"
" अंदर चलो फिर हम यहां से निकल जाएंगे!"
शिजिन ने उसे आगे जाने का इशारा किया तो वह चक्कर खा कर लड़खड़ा गई। शिजिन ने फौरन उसे संभाला और बाज़ुओं को पकड़ कर अंदर ले गया। पहले उसे खिलाया पिलाया, मरहम पट्टी की और फिर उसे तह खाने में ले गया। बेला हैरान हो रही थी के शिजिन को तहखाने का रास्ता कैसे पता चला। वह उसे बस लाजवाब हो कर देख रही थी। अंदर जाते ही उसने वहां पर बीच वाले खंभे से चीफ ऑफिसर को बंधा हुआ देखा जो दर्द से कराह रहा था। एक और कुर्सी पर बैठा एक आदमी बंधा हुआ बेहोश था जिसे बेला नहीं जानती थी। उसने हैरत में पूछा :" अब यह कौन है?
" यह वोही इंटेलीजेंस एजेंसी का सीनियर एजेंट है जिसके नाम पर मैं इन्वेस्टिगेशन ऑफिस गया था। इसे भी उठाना ज़रूरी था क्यों के इसका id card और नाम मुझे चाहिए था। बस थोड़ी सी बदलाव कर दी id card में उसके फोटो की जगह मैने अपनी फोटो लगा दी। और चीफ़ को कब्जे में ले कर इसके मोबाइल से ईमेल कर दिया के उसके जगह मुझे काम सौंपा गया है।"
उसने यह सब बताते हुए चीफ़ ऑफिसर के हाथों की उंगली बेला को दिखाई। शिजिन ने उसके भी नाखून उखाड़ लिए थे।
To be continued......