28
मैडम
रोमा के पुलिस स्टेशन से निकलते ही उसे अश्विन सामने से आता दिखाई दिया तो वह अपनी मर्सिडेस बेंज में बैठेते-बैठते रुक गई और अश्विन के नज़दीक आने का इंतज़ार करने लगी I जैसे ही अश्विन उसके पास से गुज़रा तो उन्होंने उसका रास्ता रोक दिया तो वह उस मॉडर्न औरत को देखते ही समझ गया कि वह माया की माँ है, उसने अब अश्विन को घूरते हुए कहा,
“तुम अश्विन राणा हो, जो मेरी बेटी के साथ टाइमपास कर रहें थें ?”
“जो कर रही थी,आपकी बेटी कर रही थी, मैं तो बस उसका साथ दे रहा था I” रोमा ने उसका जवाब सुनकर उसे घूरते हुए देखा और गुस्से में उस पर दहाड़ते हुए बोली, “मेरी बेटी को बहकाने की कोशिश मत करना, मुझे पता है, तुम उसे कातिल साबित करना चाहते थे, जब तुम उसमे कामयाब नहीं हो सके तो तुमने उस पर हमला कर दिया I” अश्विन ने भी गुस्से में मुट्ठियाँ भींच ली I फिर ख़ुद को शांत करते हुए कहा, “आपको जो समझना है, समझिये I” यह कहकर वह उसके सामने से पुलिस स्टेशन के अंदर चला गया और वह उसे वही गुस्से के भाव लिए देखती रह गई I उसके चेहरे के हावभाव देखकर अनुज समझ गया कि उसे बाहर रोमा मिल गई होगी, इसीलिए उसने कुछ पूछना ज़रूरी नहीं समझा I अब अनुज ने उसे अभिनव के बारे में बताया तो उसने पूछा कि “उस अभिरंजन का क्या सीन है? जो माया पर हर वक्त नज़र रख रहा था I “ “नज़र तो तू भी उन दोनों पर रखवा रहा था, फिर तेरी नाक के नीचे से यह हादसा कैसे हो गया I” “कुछ दिन तो यह कार्यक्रम चला फिर मुझे लगा इसकी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि तब हम रोनित के पीछे लग गए थें पर अब लग रहा है, यहीं मुझसे चूक हो गई I उसने टेबल पर रखा कॉफ़ी का कप उठाते अनुज को जवाब दिया I “अभिरंजन भी एक हफ्ते से हॉस्पिटल में एडमिट है, उसके दिल के छेद का ऑपरेशन हुआ है I” “ मुझे इस माया की मोह माया से दूर रख, यह नागिन मुझे डसने को तैयार है और मुझे इसके ज़हर से बचना है I” यह सुनकर अनुज के चेहेरे पर मुस्कान आ गई I
रेवा ने अपनी शर्ट के बटन बंद करते रेहान को कहा, “मुझे लगता है, तुम्हें जो चाहिए था, वह तुम्हें मिल गया I” अब वह जाने के लिए इस घास के बिस्तर पर से खड़ी हो गई तो रेहान भी उसके साथ खड़ा होते हुए बोला, “मैं लस्ट से ज्यादा लव को महत्व देता हूँ I” “क्या बकवास है!!” यह बोलकर वे चलने लगी तो रेहान भी उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने लगा I दोनों बात करते हुए वापिस रिसोर्ट की तरफ जा रहे हैं I तभी रेवा को लगा कि कोई उनका पीछा कर रहा है I वह रुकी तो रेहान ने पूछा, “क्या हुआ? कोई है I” अब रेहान ने बियावान सड़क की ओर देखते हुए कहा, “ मुझे तो दूर -दूर तक कोई नज़र नहीं आ रहा है I” रेवा को उसकी बात सही लगी और वे दोनों फिर अपनी दिशा की ओर कदम बढ़ाने लगें I
यश को पुलिस स्टेशन में आया देखकर अश्विन ने उससे पंचमढ़ी में उन लोगों की लोकेशन के बारे में पूछा तो वह बोला, “सर लगे गए हुए, बहुत जल्द सबका पता चल जायेगा I” यार पंचमढ़ी कौन सा बड़ा है, पता चल ही जायेगा, अनुज ने कहा I “क्या हमने उनकी फ़ोन नंबर की डिटेल पता नहीं लगवाई?” सर रेहान को छोड़कर सभी दूसरा नंबर नंबर यूज़ कर रहें हैं क्योंकि पहला नंबर तो बंद आ रहा है और रेवा ने फ़ोन रिचार्ज ही नहीं करवाया, जिसकी वजह से उसकी सिम का सही लोकेशन हाथ नहीं लग रहा हैI “यह भी अजीब है, चारों ने दूसरा नंबर ले लिया?” अश्विन ने हैरान होते हुए कहा I “और इस रेहान की लोकेशन क्या है?” अनुज ने सवाल किया? “ वह इस समय किसी रिसोर्ट में है I”
अब रेवा और रेहान दोनों को अपने पीछे चलते किसी के कदमों की आहट सुनाई दी तो दोनों ने एकदम से पीछे मुड़कर देखा तो राजीव खड़ा है I “सर आप? “रेहान हैरान है ? “आप हमारा पीछा क्यों कर रहे हैं?” रेवा का सवाल है I “मैं तुम्हारे पीछे आ रहा हूँ, पीछा कर नहीं रहा हूँ I वैसे मुझे सनशाइन रिसोर्ट जाना है पर मैं शायद रास्ता भटक गया हूँ I “ अब रेहान ने उसे अपने साथ चलने के लिए कहा और बातों-बातों में बताया कि उसे रिसोर्ट की ओनर रेवा है I हालाँकि रेवा को राजीव का वहाँ आना पसंद नहीं आ रहा है, मगर उसने बताया कि उसके डॉक्टर ने कहा कि डिप्रेशन से उभरने के बाद, किसी शांत जगह पर जाकर अपना टाइम स्पेंड करो और जिस रिसोर्ट में वह रह रहा था, वहाँ बहुत भीड़ है इसीलिए अब वह दूसरे किसी रिसोर्ट में नहीं रहना चाहता I रेहान को तो उससे हमदर्दी है पर रेवा को सब नाटक से ज़्यादा कुछ नहीं लगा रहा है, क्योंकि उसे याद है कि जब अश्विन ट्रैन में किसी से फ़ोन पर बात करने गया था तो उसने बिना पूछे उसकी कॉफी में कॉफी पाउडर मिलाया था जो कहीं से भी पाउडर जैसा नहीं लग रहा थाI
अश्विन ने करण को कहा कि “विपिन राठी की किसी कमज़ोरी का पता जल्द से जल्द लगाया जाए” पर करण ने उससे सवाल करते हुए कहा, “सर जब हमे पता है कि सम्राट पंचमढ़ी में है तो हमें विपिन राठी से क्या लेना देना है?” अश्विन ने गहरी साँस ली, “सम्राट का मकसद जानना भी बहुत ज़रूरी है, क्योंकि 26 जनवरी को हमारे पास बम धमाके की खबर है, जो लालकिले के पास होना हैI तो क्या सम्राट......?अनुज के बोलने से पहले ही अश्विन बोल पड़ा, “इस बार हमारी सरकार ने अमेरिकी पर्यावरण मंत्री को भी गणतंत्र दिवस के लिए इनवाइट किया है और सम्राट के पक्के दुश्मनो में कुछ महीने पहले यह भी शामिल हो गया है, इसे अमेरिका में मारना आसान नहीं लगा होगा तो शायद सम्राट ......I” “यह सब तुझे कैसे पता चला?” सुबह पुलिस हेडक्वॉर्टर होकर आया हूँ I उसने अनुज के सवाल का जवाब दियाI
रेवा और रेहान राजीव को लेकर रिसोर्ट पहुँचे तो उन्होंने देखा कि सोनू और पिंकी एक शख्स से बात कर रहें है और रेवा को देखते ही बोले, “लो आ गयी मैडम इनसे बात कर लो, “ उस शख़्स को देखकर रेवा की त्योरियाँ चढ़ गई तो रेहान मुस्कुराने लगा और रजीव हमेशा की तरह गंभीर चेहरा लिए उसे देखता रहाI