Devil's King or Queen - 6 in Hindi Drama by neha books and stories PDF | Devil's King or Queen - 6

The Author
Featured Books
Categories
Share

Devil's King or Queen - 6

Mahi or rani बात कर ही रही थी कि तभी घर के सारे सदस्य आजते है

छोटी मा:आज तुम दोनों कितनी सुंदर लग रही हो

बड़ी मा:कही थीम नजर न लग जाए 

माही:ऐसी किस की हिमत जो हमे नजर लग दे

सब चुप हो जाए है माही हंसते हुए में तो मजाक कर रही थी पर कोई नहीं हंसता माही:चुप हो जाती है और कहती है दादा जी किदर है 

माही की ये बात सुन कर सब हंसने लगते है 

माही:( मन में) क्या मैने कोई गलती कर दी

रानी:( हंसते हुए) हम भी मजाक कर रहे हैं

माही: (रानी को अंगुली दिखाते हु) रानी तू बदल गई है तू बदल गई

रानी: हंसते हु हो गए नौटंकी तो दादा जी को विस कर दे

माही:क्या थी मेरी बात को सीरियस नहीं लती

रानी:(हंसते हुए ) है में तेरी बात को बहुत सीरियस लेती हु

माही: तो थी हस क्यों रही है

रानी:ऐसे ही(ओर फिर से हंसने लगती है)

माही: (चिढ़ते हु)क्या है 

कुछ देर बाद

रानी:दादा जी  आपको शादी की साल की हार्दिक शुभ कामनाएं

दादा की :थैंक यू

माही :आपको हार्दिक शुभकामनाएं

दादा जी:थैंक यू थैंक यू

माही:दादी जी  कहा है 

दादा जी:वो ऊपर है कमरे में

माही:तो उने नीचे लाओ 

दादा जी: हा तो जाओ उसे ले आओ

माही:रानी तुम यह रुको में दादीजी को लाती हु

रानी : ठीक

(आज हमारे मैंने लीड की एंट्री होगी)

माही:दादी जी में अंदर आ जाऊ क्या

दादी जी: हा (खुश होते हुए) तुम आ गई 

माही:क्या आपको मैं याद हु

दादी जी: हा आज कल मेरी यादाश्त कुछ ठीक हो रही है 

माही:ये तो काफी अच्छी बात है 

दादी जी:हा 

माही:आप।जल्दी से ठीक हो जाएगा मुझे आप।से काफी कुछ पूछना है

दादी जी: हा मुझे भी काफी कुछ  जानना हा मेरे पिछले कुछ सालों के बारे मे 

माही:हा , तो नीचे चले सब इंतजार कर रहे है

दादी जी:हा

(कुछ देर बाद) माही नीचे जा ये है दादा जी सब को दादी जी से मिला ये है और पार्टी शुरू ही जाती है 

रानी:चल माही डांस के लिए

माही:नहीं तुझे पता है न कि मुझे डांस नहीं आता

रानी जल्दी से माही का हाथ पकड़ती है और स्टेज पर ले जाती है माही ओर रानी डांस करती है

तभी हमारे मैंने लीड  की एंट्री होती हैं 

छोटी मा:(खुश होते हुए) भाभी राजवीर और राज आगे 

बड़ी मा:है 

(सभी धर के मिलते है लेकिन माही ओर रानी डांस कर ही रही थी राज थोड़ा मजाकिया किस्म का आदमी है लेकिन वो काफी खूखर है राजवीर तो उससे भी खुखर है वो देखने से ही बेरहम लग रहा था )

(राज और राजवीर देखन में बहुत खूबसूरत थे)

तभी स्टेज पर माही ओर रानी डांस कर रही थी तभी दो लड़के स्टेज पर आकर उनके सात डांस करने लगते है माही डांस करते करते एक लड़के को थकेलते हुआ स्टेज से नीचे उतर देती है राज और राजवीर दोनों ये देखा रहे थे  माही रानी का हाथ पकड़ कर स्टेज से नीचा उतरती है और उस के साथ डांस करने वाले लड़के के डांस करते हुए उसके पैरों को कुछुंबर निकाल देती है और उसे एक दम डेविल अंदाज में दर्ज है कि  वो पार्टी छोड़ा की चाल जाता हाई उन के कारण डर जाती है तो

माही:रानी कुछ नहीं  हुआ

रानी:लेकिन(डरते हुए)

माही :कुछ नहीं हुआ

Okkkkkkkkkk byyyyyyyyyyyyyyy friends