माही नीचे गिर जाती है
रानी:माही क्या हुआ
सभी घर वाले डर जाते है दादा जी माही क्या हुआ बेटा
रानी:mahi mahi kya huaa
राजवीर जल्दी से माही पास आ ता है और उसकी सांसे चेक करता है
राजवीर: राज जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
राज: हा भाई अभी बुलाता हु
रानी:वापस रोने लगती है रानी कहती है कि मुझे माही को थपड़ नहीं मरने चाहिए थे पहले उसकी बात सुननी चाहिए थी पता नहीं तीन दिन से उसके सात क्या हु और मैने इतना कहा कर रोने लगती हैं
छोटी मां रानी चिंता मत करो माही को कुछ नहीं होगा
राजवीर माही को अंदर ले जाता है और जैसे ही सोफे पर लीटन वाला होता है तो एक आवाज आती है सोफे पर मत लेटाना सोफा गंदा हो जाए गा
सब देख ते है कि ये आवाज कहा से आ रही
तभी वापस आवाज आती है सभी। चकरा गए क्या
ये आवाज ओर किसी की नहीं माही की थी
राजवीर देखता है कि माही इसे ही देख रही है जैसे कह रही हो कि मुझे आप नीचे उतरो
राजवीर माही को नीचे उतरता है और पूछता है कि आप ठीक है
माही अब तक तो ठीक थी लकी अब नहीं तभी रानी गुस्से में कहती है थी मजा k कर रही थीं
माही एक डेविल स्माइल करते हु नहीं तेरे थप्पड़ लापसे यानी मै ग्रेट सिस्टर से बदला ले रही थी
आफ्टर ओल आपने मुझे दो थप्पड़ मारे
माही की ये बात सुन कर तो सब के पैरों तले से जमीन ही हिल गई थी
बड़े पाप माही ये क्या है
माही सारी
छोटी मां मेरी यहां जन निकली।जा रही थी और तुम हो कि कह रही हो कि मजाक कर रही हु
माही सारी
सभीयाज माही को डाटते है लेकिन रही कुछ नहीं बोलती
माही रानी से कहती है कि अब बोल क्या आज के बाद मुझे मरे कि तो क्या हो गा तेरा मेरे बेहोश मात्र से तेरी हालत खराब हो गई
रानी कुछ नहीं बोलती बस माही को देखती रहती है
माही अब क्या ओर थपड़ मरने का मन है
माही इतना कह कर अपना गाल आगे करती है और पप्पी फेस बन कर कहती ले मर ले लेकिन मार न।धीरे ही वरना मेरा फेस खराब हो जाए गा और मुझे कल कम पर भी जाना है
माही की इस बात से सब हंसने लगते है कुछ।देर बाद दिखे जाता है कि माही नहा धो कर नीचा आ गई थी
तभी माही के पास फोन आता है तो वो फोन पर बात करने लगती है
सभी डाइनिंग टेबल पर बैठे थे
रानी माही आजा
माही है आए ऐठन न ही बोली थी कि उसे हल्का चक्र आगया और माही वही सोफे पर बैठ गई
माही खुद से कहती है कि नाटक करते कर ते कही सच में तो चक्र न ही आ गए
वह डाइनिंग टेबलपर राज रानी अब तक तुमने तुम्हारी बहन से तो मिलवाया हो नहीं
रानी अरे है अच्छा बताती हु वो जा माही मेरी बड़ी बहन मुझे से 5 मिनट्स बड़ी ha
Okkk okkk okkk okkk okkk okkk okkk okkk okkk okkk okkk byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy byyyyy