शाम के पांच बज रहे थे। राहुल खन्ना अपने ऑफिस का काम कर रहा था । ऑफिस का रूम काफी बड़ा था । वह एक कुर्सी पर बैठा हुआ था और सामने रखी मेज पर काफी फाइले पड़ी हुई थी, इस समय वह अपने काम में काफी उलझा हुआ था एक फाइल राहुल खन्ना के हाथ में थी । राहुल खन्ना जो एक सफल बिज़नेस मेन है उसकी उम्र कोई तीस के लगभग है। इस समय उसके शरीर पर व्हाइट रंग का कोट - पेंट उसपर खूब फब रहा था , क्योंकि तीन - चार घंटे पहले राहुल खन्ना ने एक पार्टी से बहुत बड़ी डील साइन करी थी। लगभग पांच साल तक राहुल खन्ना की कंपनी ही उनके फ्लैट डिजाइन करेंगी। जिससे उसकी कंपनी को बड़ा मुनाफा हुआ, करीब दो घंटे से वह लगातार काम कर रहा है। राहुल खन्ना को इतनी फुर्सत नहीं थी कि वह पानी भी पी सके, राहुल खन्ना का एक बिजनेस पार्टनर भी है जिसका नाम अमित बजाज है। अमित बजाज जो अभी आधे घंटे पहले ही ऑफिस से निकल गया था।
लास्ट मर्डर - भाग 1
शाम के पांच बज रहे थे।राहुल खन्ना अपने ऑफिस का काम कर रहा था । ऑफिस का रूम काफी था ।वह एक कुर्सी पर बैठा हुआ था और सामने रखी मेज पर काफी फाइले पड़ी हुई थी, इस समय वह अपने काम में काफी उलझा हुआ था एक फाइल राहुल खन्ना के हाथ में थी।राहुल खन्ना जो एक सफल बिज़नेस मेन है उसकी उम्र कोई तीस के लगभग है। इस समय उसके शरीर पर व्हाइट रंग का कोट - पेंटउसपर खूब फब रहा था ,क्योंकि तीन - चार घंटे पहले राहुल खन्ना ने एक पार्टी से बहुत बड़ी डील ...Read More
लास्ट मर्डर - भाग 2
राधा बार - बार फोन देख रही थी उसका मन बड़ा विचलित हो रहा था ।करीब एक घंटे के राहुल अस्पताल पहुंचा उसे राधा दिखाई दी ।राधा का रंग ऐसा था जैसे दूध का होता है, बाल लंबेव छोटी छोटी आंखे , मुस्कान ऐसी जो भी उसे, देखे उसका दीवाना हो जाए ... इस समय राधा की आंखे सूजी हुई थी उसका चेहरा देखकर साफ लग रहा था की जैसे बेचारी बहुत रोईहो।राधा भाग कर राहुल के गले लगकर रोने लगी।राहुल प्यार से राधा के बाल सहलाते हुए बोला, कुछ नहीं होगा मम्मी को अब में आ गया हूं ...Read More
लास्ट मर्डर - भाग 3
राहुल खन्ना की ऐसी हालत होगी मानो, जैसे किसी ने मानो उसके हाथ में बिजली का नंगा तार पकड़ा हो।साजन एकदम से बोला, "मेरा भाई किसी का खून नहीं कर सकता ।" आपको जरूर कोई गलतफहमी हुई है इंस्पेक्टर साहब आप किस बलबूते पर कहे सकते है, कि खून भैया ने किया है ?श्रीकांत गंभीर होता हुआ बोला,"शाम के छः से सात बजे के बीच में अमित बजाज का खून हुआ है ।" जहा तक मुझे खबर मिली है की आपका भाई ऑफिस से छः बजे निकला था।साजन जोश में बोला तो क्या जरूरी है इंस्पेक्टर साहब कि खून ...Read More