Last Murder - 4 in Hindi Crime Stories by Jaidev chawariya books and stories PDF | लास्ट मर्डर - भाग 4

Featured Books
Categories
Share

लास्ट मर्डर - भाग 4

"में आपको अमित बजाज के खून के इल्जाम में गिरफ्तार करता हूं।"
राम सिंह ने राहुल खन्ना के हाथ में हथकड़ी डाली और  जीप में डाल दिया, उसके बाद जीप थाने की तरफ बढ़ गई ।

-------

सुबह के दस बज चुके थे श्रीकांत व राम सिंह थाने में बैठे चाय पी रहे थे । श्रीकांत सोचता हुआ बोला, "राम सिंह मुझे लगता है यार मुजरिम बड़ी आसानी से पकड़ा गया ।" मुझे यकीन नहीं आ रहा, जरूर कुछ ना कुछ तो लफड़ा है ।

" सर मुझे भी लग रहा है ।" कि मुजरिम हमारी आंखो के सामने हैं क्या यही सच है या फिर कुछ और मामला है ? क्या पता राहुल खन्ना सच कहे रहा हो, उसने अमित बजाज का खून नहीं किया हो ? सर यह भी तो हो सकता है कि राहुल खन्ना को फंसाया जा रहा हो।

श्रीकांत एक नजर राम सिंह पर डालते हुए बोला, इससे किसी को क्या फायदा होगा ? यह तो सोचो जिसको फायदा होना था वह अमित बजाज था । क्योंकि राहुल खन्ना व अमित बजाज दोनो ने मिलकर यह कंपनी खड़ी कि है, दोनों कि कंपनी में फिफ्टी- फिफ्टी परसेंट पार्टनरशिप है । अगर अमित बजाज को कुछ हो जाता है तो उसके बाद सोनिया बजाज कंपनी में फिफ्टी परसेंट पार्टनर होगी और राहुल खन्ना के कुछ हो गया तो उसकी पत्नी राधा कंपनी में फिफ्टी परसेंट की पार्टनर होगी।

"सर ऐसा नहीं हो सकता।" कि राधा ने किसी के साथ मिलकर अमित बजाज का खून करवा दिया । उसके बाद अपने पति राहुल खन्ना को अमित बजाज के खून के इल्जाम में फंसवा दिया ताकि कंपनी में फिफ्टी परसेंट की पार्टनर बन सके। 

श्रीकांत मुस्कुराते हुए बोला , "यही बात सोनिया पर भी लागू होती है।"  पर एक बात नोट करने वाली यह हैं कि राहुल को फोन राधा ने किया था क्योंकि राहुल कि मम्मी का बाजार में एक्सीडेंट हो गया था 
। मुझे अब तो यह शक हो रहा है कि कई राहुल कि मम्मी का एक्सीडेंट के पीछे जरूर कोई साजिश तो नहीं थी। राधा को पता था कि राहुल को जब एक्सीडेंट कि खबर लगेगी तो वह तुरंत अस्पताल पोछेगा ,  इस बात का फायदा तो राधा ने उठाया और परिणाम हमारे सामने है यानी कि राहुल खन्ना को अमित बजाज के खून के इल्जाम में हमने गिरफ्तार कर लिया है और सबूत इतने पक्के है, की उन्हे अनदेखा नहीं किया जा सकता। 

" राम सिंह ने एक बीड़ी सुलगाई और एक लम्बा कश मारने के बाद बोला, "सर एक बात समझ नहीं आ रही।" 

श्रीकांत ! राम सिंह नजर मारते हुए बोला, "वो क्या बात हैं जो तुम्हें समझ में नहीं आ रही हैं।"

"वो बात यह हैं कि सोनिया यह कहती हैं कि राहुल खन्ना उनके घर आया था,  जबकि राहुल खन्ना इंकार कर रहा है कि वह अमित बजाज के घर नहीं गया, राहुल खन्ना हमसे आखिर क्यों झूठ बोल रहा है। "

"रामसिंह !" लगता तू कुछ भुल रहा है ? कि घबराहट में अच्छे से अच्छा व्यक्ति भी झूठ बोल देता है, ओर खासकर जब उसके गले पर नंगी तलवार लटक रही हो, मानो में थाने में हूं और तुम मेरे साथ हो । तुम्हारे यहां से जाते ही कोई मेरा खून कर दे , तो तुम भी राहुल कि तरह झूठ बोल दोगे । क्योंकि मेरे सिवाय यह बात कोई नहीं जानता था कि में और तुम,  मेरे मरने से पहले एक साथ थे और तुम इस बात का पूरा फायदा उठाओगे । अगर कोई तुमसे पूछेगा तो तुम साफ इनकार कर दोगे।"

"सर सवाल कहीं है पर जवाब एक का भी नहीं,  सर क्यों ना कुछ पूछताछ की जाए ।

श्रीकांत सोचता हुआ बोला , "क्यों ना हम राहुल खन्ना के ऑफिस में जाकर उसके स्टाफ के लोगों से बात करे,  कुछ ना कुछ पता चलेगा ।"
                   
फिर दोनों जीप में बैठकर राहुल खन्ना के ऑफिस कि तरफ चल दिए ।


अगर आपको मेरी लिखी कहानी अच्छी लग रही तो कमेंट जरूर करें और मुझे फ़ॉलो करें।