Last Murder - 7 in Hindi Crime Stories by Jaidev chawariya books and stories PDF | लास्ट मर्डर - भाग 7

Featured Books
  • એકાંત - 8

    કોઈ વ્યક્તિ હેતલનાં નિર્ણય પર સાથ આપી રહ્યું હતું. દરેક સભ્ય...

  • દ્રૌપદી

    "દ્રૌપદી: અગ્નિમાંથી ઉગેલી સ્ત્રી શક્તિ"પ્રસ્તાવના:         ...

  • ભાગ્યલેખા

    પ્રકરણ ૧: પ્રીતની શરૂઆત અને નિર્દોષ સપના રોહન, એક નવોદિત લેખ...

  • વિષ રમત - 35

    પ્રજા હિત  પાર્ટી ના રાષ્ટ્રીય અધ્યક્ષ બરાબર ૯ વાગે એરપોર્ટ...

  • રેડહેટ-સ્ટોરી એક હેકરની - 7

       રેડ હેટ: સ્ટોરી એક હેકરની   પ્રકરણ:સાત         પેલો રેકોર...

Categories
Share

लास्ट मर्डर - भाग 7

राम सिंह जीप चला रहा था और श्रीकांत बीड़ी पीते हुए बोला , "रामसिंह सारे सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं।" की खून राहुल खन्ना ने किया है, जब तक हमे वो चाकू नहीं मिल जाता ? जिससे अमित बजाज का खून हुआ है ? जब तक हम कुछ नहीं कर सकते ? राहुल खन्ना कहता है उसने खून नहीं किया। लेकिन अब वह यह बात मानता है कि कत्ल वाले दिन वह अमित बजाज से जरूर मिला था । लेकिन जब वो अमित बजाज के पास से गया था जब अमित बजाज जिंदा था ।"

राम सिंह उत्सुक होकर बोला , "समझ में नहीं आ रहा है ?" माजरा क्या है ? वजह तो राहुल खन्ना के पास पूरी है अमित बजाज के खून करने की ।

"राम सिंह! तुम सही कहें रहे हो। अमित बजाज का खून करने की राहुल खन्ना के पास पुख्ता वजह है।"

रामसिंह जल्दी से बोला, "सर ऐसा भी तो हो सकता है?" कि कत्ल किसी और ने किया हो ? कातिल सोनिया भी तो हो सकती हैं ? क्योंकि अमित बजाज के बाद सारी दौलत सोनिया की हो गई। 
यही तो में कह रहा हूं सर की कातिल सोनिया भी हो सकती है ?

श्रीकांत सोचते हुए बोला, "वो राहुल के भाई क्या नाम है ?"

 "सर! मेरे हिसाब से साजन हैं। सर कातिल राहुल का भाई भी हो सकता हैं ?"

श्रीकांत मुस्कुराते हुए बोला, "राम सिंह तुम तो अंधेरे में तीर चला रहे हो? अभी हमारे पास कोई सबूत नहीं है ? की अमित बजाज का खून सोनिया या साजन में से किसी एक ने किया है ? एक तरफ दिमाग यह कहे रहा हैं की राहुल खन्ना को फंसाया जा रहा हैं । अगर उसे खून करना होता तो कई बाहर ही करता, ना की अमित बजाज के घर जाकर करता । क्योंकि घर वाली बात ज्यादा समय तक नहीं छुप सकती थी ? की राहुल खन्ना अमित बजाज के घर गया था ?

"हां! सर जहा पैसा होता है वहा कुछ भी हो सकता है ? पैसा अपनों को अपना दुश्मन बना देता हैं।"

"रामसिंह! तुम इन दोनों पर कड़ी नजर रखो और हमें कर्ण को नहीं भूलना चाहिए , उस पर भी नजर रखो।

शाम के छः बज रहे थे श्रीकांत अपने थाने में बैठा हुआ बीड़ी में कश लगा रहा था, राम सिंह एकदम से थाने में आया ।

"सर! एक बहुत जबरदस्त खबर लाया हूं आप सुनोगे तो खुश हो जाओगे ।"

श्रीकांत के चेहरे पर एक चमक सी आ गई, राम सिंह क्यों उत्तेजना बढ़ता है ? जो कहना कहे डाल, कश्मकश मुझे पसंद नहीं है तू जानता है ना ।

"जी! सर माफी चाहता हूं।" सर आप जानते हैं ? कर्ण का बैकग्राउंड (पृष्ठभूमि) क्या है ? कर्ण एक मध्य वर्ग परिवार से है, उसके परिवार में उसकी एक बूढी मां व बूढ़ा पिता और एक छोटी बहन रिया जो उसके साथ ही कॉलेज में पढ़ती थी । कर्ण अपनी रिया से बहुत प्यार करता था उसकी हर ख्वाहिश पूरी करता था । कर्ण की जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी की अचानक एक दिन कर्ण की बहन रिया अचानक गायब हो गई, कर्ण ने सारे राजनगर में अपनी बहन रिया को ढूंढा पर उसका कुछ पता नहीं चला ? कर्ण ने रिया के कॉलेज के दोस्तो से पूछा पर किसी को रिया के बारे कुछ नहीं पता था ? फिर तीन दिन बाद राजनगर से कोई बीस किलोमीटर दूर एक जंगल में रिया की लाश मिली, रिया की लाश पर एक भी कपड़ा नहीं था। पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे, देखने मात्र से पता चल रहा था की रिया के साथ किसी ने रेप किया है । पुलिस वाले घटनाकर्म पर आए थे उन्होंने सारे जंगल की छानबीन की गई, रिया के लाश के पास वाली जगह पर फिंगरप्रिंट डिपार्टमेंट व फोटोग्राफ डिपार्टमेंट वाले अपना काम कर रहे थे। पर वहां कोई फिंगरप्रिंट नही मिले ? रिया की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह आई, की दो व्यक्ति ने मिलकर रिया का रेप किया । जैसे ही कर्ण को पता चला तो जैसे मानो उसकी पूरी दुनिया ही उजड़ गई । सर आप समझते होंगे ? की जब किसी की जवान बहन का रेप हो जाता है, तो उसके पूरे परिवार व उसके भाई को कितना दर्द हुआ होगा । सर इस बात को करीब एक साल हो गए और आपको शायद यह नहीं पता होगा ? कि राहुल खन्ना की वाइफ राधा खन्ना, रिया की कॉलेज फ्रेंड थी ?"

अगर आपको मेरी लिखी कहानी अच्छी लग रही तो कमेंट जरूर करें और मुझे फ़ॉलो करें।