"कभी-कभी सबसे कीमती तोहफे वे नहीं होते जो शोर मचाते हैं, बल्कि वे होते हैं जो दिल की खामोशी को समझते हैं। ये लाल चूड़ियाँ, ये झुमके और कागज पर उकेरे गए वे चंद अल्फाज़... इनमें एक ऐसी रूहानी चमक है जो किसी महंगे जेवर में नहीं मिलती। ये सिर्फ तोहफे नहीं, एक वादा हैं—साथ रहने का, सादगी का और उस मोहब्बत का जो वक्त के साथ फीकी नहीं पड़ती। प्यार को महंगा होना जरूरी नहीं, उसका सच्चा होना ही काफी है।"