"कर्म शरीर के होते हैं, आत्मा के नहीं।
आत्मा न पापी है न पुण्यात्मा,
वह बस साक्षीभूत है, केवल देखती है, सीखती है, ज्ञान लेती है,
अनुभव लेती है... लेकिन बँधती नहीं।"
by :pinklotus🌸❣️
"खुद को शरीर नहीं, एक 'साक्षी' आत्मा के रूप में देखें। जीवन के हर अनुभव से सीखें, पर उससे बंधें नहीं।"
#Spirituality #SoulWisdom #PinkLotus #LifeQuotes #Matrubharti