चाँदनी रातों में तेरा इंतज़ार है,
दिल की धड़कनों में बस तेरा प्यार है।
हवा के झोंकों में आती है खुशबू तेरी,
हर फूल में छुपा हुआ तेरा दीदार है।
सपनों के आलम में मिलते हैं हम रोज़,
हक़ीक़त की दुनिया में फिर बेकरार है।
इश्क़ की मंज़िल तक पहुँचने को जी चाहे,
राहों में तेरे ही तो गुलज़ार है। 😊
———Meenakshi Mini