हाल ही में मेरी एक स्टोरी पोस्ट हुई है "पेड़ वाली चुड़ैल" कई लोग जानना चाहते हैं कि क्या चुड़ैल अभी भी वहां है? तो अभी का मुझे मालूम नहीं क्योंकि स्कूल छोड़े मुझे काफी साल हो गए, स्कूल तो हैै पर चुड़ैल है या नहीं इसकी जानकारी मुझे अब नहीं है, इस घटना से पहले भी स्कूल में ऐसी घटना हुई थी पर वास्तव में क्या है यह कोई जान न ा पाया.. 😊