छोटी उम्र
पर फिर भी है! खूब समझदार
छोटी है उम्र उसकी,
पर फिर भी है, खूब समझदार।
करता बड़ी-बड़ी बातें,
पर फिर भी है, खूब समझदार।
उसकी समझ से है सब बाहर,
पर फिर भी करता वही काम।
आदत उसकी बड़ी निराली —
देखो तुम भाई,
माँ-बाप का इतना लाडला,
फिर भी खाता वही डाँट।
पढ़ने में है थोड़ा कच्चा,
पर करता रोज़ नये आविष्कार,
है छोटी उम्र उसकी,
पर फिर भी है — खूब समझदार।