✤┈SuNo ┤_★_🦋
न कोई ग़म है अब, न कोई
शिकवा ज़माने से,
बस एक आस बंधी है, तेरे
आशियाने से,
तू दिखा चाहे ज़ितने भी
नख़रे, मैं उठा लूँगा,
हर मुश्किल तेरी राहों की
खुद में समा लूँगा,
ये क़दम न रुकेंगे कभी, ये
हौसला न टूटेगा,
हर इम्तिहां तेरी ख़ातिर मैं
हंसकर पार कर लूँगा,
जलते अंगारे हों, या तूफानों
का शोर भी आए,
तेरी मंज़िल तक पहुँचने को
हर क़तरा बहा दूँगा,
ये दिल है तेरा, धड़कनें तेरी,
और रूह भी तेरी,
तेरी रज़ा ही होगी, जो तू
चाहेगा, वो कर दूँगा,
न कोई अफ़सोस होगा न
कोई आह निकलेगी,
तेरी खुशी की ख़ातिर, मैं
खुद को मिटा लूँगा,
ये दुनिया लाख समझाए, मैं
न समझ पाऊँगा,
मेरा इश्क़ है ऐसा कि मैं बस
तुझे ही चाहूँगा,
गर मौत भी आ जाए तेरी
चौखट पर 'ऐ हमदम'
लगा कर गले मैं उसे भी
इस्तक़बाल कर लूँगा..❤️
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
♦❙❙➛ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी•❙❙♦
#LoVeAaShiQ_SinGh 😊°
✤┈┈┈┈┈★┈┈┈━❥