एक शख्स ❤️😊
हर खूबसूरत नूर फीका लगता है
जब कोई शख्स हमें प्यार लगता है
कभी जुनून तो कभी मोहब्बत बन जाता है
वो एक शख्स हमारा सारा जहां बन जाता है
कभी बहे इन आंखों में बनके आंसू
कभी इस चेहरे की रौनक बन जाता है
वो एक शख्स जिंदगी का हर एक मजा बन जाता है
हर सुहाना मौसम बन जाता है
एक शख्स होठों की प्यारी सी मुस्कान बन जाता है
बेरंग दुनिया को रंगों से भर देता है
एक शख्स हमारे जीने मरने की वजह बन जाता है
एक शख्स हमें आबाद या बर्बाद कर देता है
एक शख्स