✤┈SuNo ┤_★_
तमाम रात मैं सुलगता रहा’ वो मेरे
साथ में जलता रहा,
मैं सुलग सुलग के घुटता रहा' वो
जल जल के ऐशट्रे में गिरता रहा,
दर्द से तड़प के मैं हर बार सुलगता
रहा, ना जाने वो किस गम में' हर
बार जलता रहा,
मैं अपनी सुलगन को उसकी धुएं में
उछालता रहा,
वो हर बार अपनी जलन को ऐशट्रे
में डालता रहा,
घंटों तक ये सिलसिला बस यूं ही
चलता रहा,
मैं हर बार सुलगता रहा' वो हर
बार जलता रहा,
मेरी सुलगन और उसकी जलन से
ऐशट्रे भरता रहा...🔥
✤┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
मैं,🙋,
सिगरेट, 🚬,
और, ऐशट्रे, 🥣
ऐशट्रे= राखदानी,
╭─❀🥺⊰╯
✤┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥
#LoVeAaShiQ_SinGh °
⎪⎨➛•ज़ख़्मी-ऐ-ज़ुबानी°☜⎬⎪
✤┈┈┈┈★┈┈┈┈━❥