हम औरतों से ज्यादा स्मार्ट कलाकार कोई नहीं होता। मायकेवालों के सामने जो बनावटी हंसी बिखेरती है, झूठमूठ की खुशी छलकाती है। कमबख्त वे भी धोखा खा जाते है, बेटी की हकीकत से अंजान उसकी फूटी किस्मत पर इतराते है। बस यूंही साल दर साल और उन नामी कलाकारों की एक उम्र बीत जाती है।
- Sarika Sangani