"पहली नज़र में"
पहली नज़र में ऐसा,
जादू क्या किया__
दिल मेरा तूने ही,
बेकाबू कर दिया__ll2ll
सबनम की रातों मे,
अपनी मीठी बातों से__
दिल मेरा तूने,
अपने काबू कर लिया__
पहली नज़र में,
ऐसा जादू क्या किया__
दिल मेरा तूने ही,
बेकाबू कर दिया__
जब भी मैं तुमसे मिलु,
वक्त थम जाए यही सोचू ___
कोयल सी चहको तुम,
मैं तुमको सुनता रहू__
गुलशन के बागों में,
पेड़ों के छाव में__
मन बावरा चाहे मेरा ,
यू ही तुमको सुनता रहू__
पहली नज़र में ऐसा,
जादू क्या किया__
दिल मेरा तूने ही,
बेकाबू कर दिया__
चांदनी सी रातों में,
भरके अपनी बाहों में__
दिल मेरा तूने,
अपने काबू कर लिया__
दिल मेरा तूने अपने काबू,,,,,,ll2ll