स्त्री सहारा चाहती है
इसलिए नहीं की वो चल नहीं सकती
स्त्री तोहफे चाहती है
इसलिए नहीं की वो कमाकर खरीद नहीं सकती
स्त्री भारी कामों में मदद चाहती है
इसलिए नहीं की वो उन्हें करने की क्षमता नहीं रखती
स्त्री तुम्हारी आँखों में प्रेम चाहती है
इसलिए नहीं की प्रेम से देखने वाली आँखों की कमी रखती है
...बल्कि इसलिए क्योंकि वो तुमसे प्यार करती है।
"और प्यार अटेंशन चाहता है !"
MISS YOU TOO MUCH DEAR HETAL MADAM