अंत में क्या होना है
ये तो मुझे शुरू से पता था फिर भी मैंने उस शक्स बेइंतहा मोहब्बत की....!!!
अनंत " प्रेम हैं मुझे तुमसे, पर मेरे अलावा "
मेरे पास इस बात का कोई सबूत नहीं हैं..!!♥♥
हुआ था यूहीं इक बार किसी से लगाव ज़रा सा परिणाम ये हुआ कि ख़ुद से ही अजनबी हो गए..!!
शब्दों की आवश्यकता कलह करने के लिए पड़ती है.
प्रेम के लिये तो मौन की भाषा ही पर्याप्त है....
₹₹₹₹₹₹₹