क्यों छोड़ आये अपने माँ-पापा को
किसी अनजान घर मे, गलती क्या थी???
सिर्फ यही की तुम्हारे सपनोँ पूरे करने की खातिर
पापा ने सपने और माँ ने अपनी ख्वाहिशें छुपाई थी।।।।
याद तो होगा ही जब तुम बीमार थे तब
इसी माँ- पापा ने अपनी नींद गवाई थी iii
कैसे याद होगा वो पल तुम्हे जब तुम्हारे
आने से नौ महीने पहले ये लोग कितना मुस्कुराए थे।।।
ऐसा करने से पहले कुछ देर बैठ तो लेते
थोड़ी देर ही सही ,बचपन तो याद कर लेते...
शायद याद आ जाता हर वो पल उनका जब
पापा मेहनत और माँ तुम्हारी खुशी की दुआएं करती थी।।।
जाओ ले आओ अपने माँ-पापा को आज
जिन्होंने ऐसी उम्मीदें तुमसे ना लगाई थी।।।।
©satender_tiwari_brokenwords
#follow