हमे लगता है कि
मजा तो मंजिल तक पहुंचने से मिलता है,
पर ऐसा नहीं होता ,
क्योंकि जब भी हम मंजिल के बारे में याद करते है तो
मंजिल तक पहुंचने का सफर ही बेहतरीन लगता है।।
मंजिल मिलने के बाद मंजिल में मजा नहीं मिलता
पर सफर का अद्भुत आनंद होता है।।
- ભૂપેન પટેલ અજ્ઞાત