"मिज़ाज थोड़ा शरारती है, पर दिल साफ़ रखती हूँ,
जो सच्चा लगे—उसे पलकों पर बिठा रखती हूँ।
मोहब्बत भी करूंगी…
पर किसी ऐसे से,
जो मेरे नखरों को ‘क्यूट’ कहकर हँस दे,
ना कि ‘ड्रामेबाज़’ बोलकर भाग जाए किसी गली से।
हाँ, मैं Attitude दिखाती हूँ,
क्योंकि खुद की कीमत जानती हूँ,
दिल देने की जल्दी नहीं—
मैं पहले इंसान का level पहचानती हूँ।
मुझे हँसाने वाला लड़का ही पसंद आता है,
जो मेरी बातों में मिठास ढूंढ ले,
और मेरी चुप्पी में भी ‘care’ महसूस कर ले।
क्रश तो कई हुए…
पर दिल किसी पर तब ही आया,
जब उसने कहा—
‘तुम गुस्से में भी cute लगती हो…
बस मेरा बन जाओ, बात ख़त्म!’
और हाँ,
अगर कोई मुझे छोड़कर चला भी जाए
तो मैं रोती नहीं,
बस मुस्कुराकर बोल देती हूँ—
'अच्छा हुआ चला गया…
मेरे लिए तो उससे भी अच्छा
कहीं और इंतज़ार कर रहा होगा यहीं!'** 😄💗🔥✨
- kajal jha