एक पुराना किला जहां कैद है एक नर पिशाच सालो पहले जिसे बंद किया आज उसे आजाद होने के लिए आदिराज की बेटी का सहारा मिल गया ,अदिति उसकी सच्चाई से अंजान उसकी मासूमियत में फंस जाती है । क्या आदित्य, विवेक उसे बचा पाऐंगे या वो भी नर पिशाच की बली बन जाएगी ?
क्यूं देविका ने दोनों को गांव से दूर रखा था…?
क्यूं देविका शहर नहीं जा सकती थी…?
जानने के लिए पढिए " The Risky Love "