और मैंने जाने दिया उसे
ये जानते हुए कि
कोई उससे ज्यादा नहीं चाह सकता मुझे
मैंने जाने दिया उसे
मुझे मनाने की, मुझे समझाने की,मुझे थामे रखने की हर संभव कोशिश करने के बावजूद
मैंने जाने दिया उसे
उसने यत्न किए कि मैं रोक लु उसे,
जाने से पहले उसकी बाह थाम लू
उसे जाने न दूं... उम्र भर के लिए चुन लूं उसे
पर निष्ठुर, निर्दयी, निर्मम,कठोर, क्रूर...सी बनी मैं
और फिर मैंने जाने दिया उसे
ArUu ✍️