आधी रात होने को है और नींद आँखों से कहीं कोसों दूर है। सोने की सारी कोशिशें नाकाम होती नज़र आ रही हैं। रात के इस पहर में चारों तरफ़ सन्नाटा फैला हुआ है। यही वो समय है जब मैं सबसे ज्यादा महसूस कर सकती हूँ खुद को। सुन सकती हूँ अपनी साँसों का गूंजना, अपनी सिसकियों को — जो दिन भर सुनाई नहीं पड़तीं। सुन सकती हूँ उस घड़ी की टिक-टिक को, कुछ अनकही बातों को, और मेरी अंतरात्मा की आवाज़ को जो कहीं दफ़न हैं मुझमे ही।
मैं कोशिश करती हूँ खुद से वो बातें करने की, जो किसी से कही नहीं जा सकतीं। यही घड़ी की टिक-टिक मुझे बार-बार एहसास दिलाती है कि समय कितनी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और मैं ठहरी हुई हूँ बीते कल में। यह घड़ी अक्सर मुझे ताना देती है, मानो कह रही हो — जैसे मैं अपनी गति से बढ़ती जा रही हूँ तुम क्यों नहीं मेरे साथ साथ-साथ चल सकती? क्यों ठहरी हो बरसों से अतीत में?
Kirti Kashyap"एक शायरा"✍️