जीवन में कई ऐसी घटनाएं होती हैं
जिन्हें हम कभी भी स्वीकार नहीं कर पाते,
क्योंकि वो ऐसा सच होता है
जो इंसान को अंदर से तोड़कर रख देता है।
यह उस वक़्त होता है जब
हम कभी भी इसके लिए तैयार नहीं होते।
जीवन एक ऐसी पहेली है जिसे हम
कभी सुलझा ही नहीं पाते।
जितनी ज़्यादा सुलझाने की कोशिश करोगे
उतना ही ज़्यादा आप उलझ जाओगे
तो कभी-कबार जो होता है
उसे मान लेना ही काफ़ी होता है।
~ वंदना