मन के भावों को बुझाने में देर नहीं लगती,
अंतर में उठे आवाज को दफनाने में देर नहीं लगती।
जिंदगी तो एक सागर में तैरती नैया है,
तूफानों में डगमगा कर डूब जाने में देर नहीं लगती।
माना के समय से आगे किसी का नहीं चलता जोर,
गैरो के भरमाने से खुद के समय को जलाने में
देर नहीं लगती।।।