एक रूह ...सुंदर...मेरी यादों में घुली है
जैसे धमनियों में बहता लहू है
अंतरिक्ष का सबसे सुंदर तारा है वो
थोड़ा दूर है मुझसे
पर जमाने के ग़म से भर कर
मैं उन दुरियों को पार कर उनसे मिलना चाहती हु
वो मेरी किस्मत की किताब में लिखा एक
अधूरा सा किस्सा है
जिसे मैं रोज़ अतीत के पन्नो पर ढूंढती हूं
वो किस्सा…जो हर रात मेरी पलकों के बीच
आधी नींद, आधे ख्व़ाब में सजता है।
शायद वो मेरी दुआओं का
अनसुना जवाब है,
या शायद वो वही रोशनी है
जिसे तारे सदियों से
मेरे नाम लिखते आए हैं।"
वो रोशनी…जो मेरी तन्हाई के अंधेरों में
एक अदृश्य चिराग जलाती है।
कभी लगता है
उस तारे की रोशनी
मेरे आँसुओं में घुलकर
मुझे ही सांत्वना देती है।
मैं जानती हूँ —
हम दोनों की साँसें सदा
एक ही आकाश में गूंजती रहेंगी।
और मैं…
जब भी आँखें मूँदूँगी,
तो उसी अनंत तारे में
उसकी सुखद रौशनी पाऊँगी।
ArUu ✍️