झूठ का चादर ओढ़ने से अच्छा है
मैं सच का कफ़न बांध लूं सर पर...
दिखावा लोगो को पसंद है यहां
पर अच्छा किरदार क्यों नहीं ?
माना हर वक्त सही नहीं हूं मैं
मेरा शिकायत करना गलत भी तो नहीं था...
मेरे सच बोलने से मेरे अपनों की तकलीफें बढ़ जाती है
क्या मेरे झूठ बोलने से उनका मरहम बन पाऊंगी..
- Manshi K