Quotes by Gautam Suthar in Bitesapp read free

Gautam Suthar

Gautam Suthar

@gautamsuthar129584
(1.2k)

ऐ जिन्दगी सबसे पहले तुझे मेरी तरफ से शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकभनाएं..
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है।।।


Gautam Suthar...✍️

Read More

"ये मौसम है या मोहब्बत का पैगाम,
बारिश की बूंदों से हो रहा है हर कोना नम।
इस भीगे मौसम में, सुबह की ओस संग,
आपको सुप्रभात हो, जीवन में भर जाए उमंग।"


Gautam Suthar...✍️

Read More

🙏 Pray for Punjab 🙏

वो नाराज रहते हैं हमसे
हमारी बात नहीं होती
वो नाराज रहते हैं हमसे
हमारी बात नहीं होती
पर वो ये नहीं जानते है कि
बात न होने से किसी कि
याद कम नहीं होती...💓💓

वो कहते है कि बीतते वक्त के साथ
मोहब्बत खत्म हो जाया करती है
वो कहते है कि बीतते वक्त के साथ
मोहब्बत खत्म हो जाया करती है
पर वो ये नहीं जानते कि जो खत्म हो जाए,
वो मोहब्बत नहीं होती...💞💞


Gautam Suthar...✍️

Read More

सितारों से भरी हुई रातें पसंद हैं,
दूर से सुनी उसकी बातें पसंद हैं ,
तारीफ के काबिल है उसके बाल भी पर,
मुझे ज्यादा उसकी आँखें पसंद है...💞




Gautam Suthar...✍️

Read More

कि गलतफहमी कुछ इस कदर बढ़ गई
हमनें कहा रुको, मत जाओ
और उन्होंने सुना रुको मत जाओ...।