मत पूछ की कैसे बीतते हैं रातें तेरे बिन
सोचते है तो बस दर्द ही याद आतें है
जाने कब होंगी मुलाकात तुझसे ओह जाने वाले
की बस एक बार मिलने को दुबारा तुझसे तरस जाते हैं
यूं तो जानते है कि बीते दिन कभी वापिस नहीं आते
पर तेरे एक बार मिलने की उम्मीद ही इस दिल को धड़काते रहते है ।