एक इंसान को इतना मजबूत हमेशा होना चाहिए
की वो छत पर बैठ कर अकेले तारे गिन सके
अकेला अपनी ही बातों पे खिल खिला कर हँस सके
सहारा देने के लिए कोई कंधा न हो तो अपनी पीठ थपथपा सके
भीड़ में कोई हाथ थामने वाला न हो तो अकेले पूर्ण आत्मविश्वास के साथ चल सके
एक इंसान को इतना मजबूत हमेशा होना चाहिए
की वो अकेला होने पर खुद की हिम्मत बन सके👍🏻😍
ArUu ✍️