हम तुझे याद करते है दिन रात
अभी तक नहीं भूले वो पहली मुलाकात
तेरी पनाहो में दिन थे गुजारे
चाँद तारे तेरे दामन में उतारे
कोई गिला ना किया तुझसे बिछड़कर
एक मर्तबा भी ना देखा तूने पीछे मुड़कर
इन्तजार तो किया तेरा बहुत
पर तेरी निगाहए ना पलटी मेरी और
जिस जगह तू खड़ा था
मेरा दिल भी वहीं पड़ा था
तूने एक कदम भी ना बढ़ाया उस ओर
मेरा दिल पड़ा था जिस ओर
खुद ही चलकर वो तेरे कदमों में जा पड़ा
कमाल कर दिया तूने
तू उसी पर चलकर आगे बड़ा
दिल मेरा टूटकर कई टुकड़ों में बिखर गया
हर एक टुकड़ा तेरे नाम से सवर गया
अब तो मेरी यही तमन्ना है
टूटकर भी उसे चैन ना मिले
मेरे दिल का हर एक टुकड़ा ...........
तेरे दिल से जा मिले😃