तेरा इंतजार
हाँ तुझसे प्यार न जाने कब से है
तेरी हर बात पर
मुझे ऐतबार कब से है
तेरा इंतजार
हाँ तुझसे प्यार न जाने कब से है
तेरे होठो की हंसी
नजरों में शरम
तेरे लौट आने का
मुझे इकरार कब से है
हाँ तुझसे प्यार मुझे न जाने कब से है
तेरे होठों की लरजिस पर सजे
ये मेरे अल्फाजों की बहार
न जाने कब से है
हाँ तुझसे मुझे प्यार न जाने कब से है।।
मीरा सिंह