कुत्ते पर निबंध
कुत्तों का origin पन्द्रह हजार साल पहले हुआ, ऐसा जर्मन साहित्य से पता चलता है
बहुत चतुर होते हैं
चीन वाले इनको खा जाते हैं
यह अपनी टेरिटरी बना के रखते हैं
आपकी कार के टायर पे सू सु कर के आपसे रिश्ता बनाते है
दूसरी जगह से कार आयेगी तो उसका टायर सुंघते है जैसे कोई अखबार हो
वहाँ के कुत्ते की खोज खबर ऐसे ही मिलती है इनको
खम्बे से भी काम चला लेते है टायर न हो तो
बिजली के खम्बे न हो तो क्या करेंगे ( यह आउट ऑफ कोर्स है)
हाथी आदि के पीछे पड़ जाते है, भोंकते है
कुछ लोग इनको आदमी से बेहतर भी मानते हैं
भेड़िये इनके पूर्वज है या नही, विवाद का विषय है
कार का पीछा करेंगे
रोकेंगे तो पूँछ हिलाएंगे
आगे नही आता
कित्ते नम्बर देंगे?