Quotes by Devaki Ďěvjěěţ Singh in Bitesapp read free

Devaki Ďěvjěěţ Singh

Devaki Ďěvjěěţ Singh Matrubharti Verified

@devakidevjeetsingh0819
(381)

चेहरे पर हँसी
दिल में दर्द समेटे हैं हमने
हँसी का नकाब पहनकर
अनगिनत सितम झेले हैं हमने
कोई पास आकर तो पूछे हमसे
दिल के दर्द को छुपाने में
अंदर ही अंदर कितने जख्म झेले हैं हमने

-Devaki Ďěvjěěţ Singh

Read More

तुम दूर होकर भी
मेरे हृदय में निवास करती हो
यह प्रेम ही तो है
जो हर जगह
मुझे सिर्फ तुम दिखाई देती हो

-Devaki Singh
#quotesbydevakisingh

Read More

आंखें बंद करके
तुमने अपना प्यार छुपा लिया
नजरअंदाज करके
हमसे अपने दिले ऐहसास छुपा लिया
याद करते हो बड़ी शिद्दत से हमें
न चाहकर भी ये बात हमारे दिल को बता दिया

-Devaki Ďěvjěěţ Singh

Read More

आज जरा मुस्कुराते हैं
भेदभाव को भूलकर
प्यार से एक दूजे को गले लगाते हैं
खुशियाँ बाँटकर सबके साथ
मकर संक्रांति का त्यौहार मनाते हैं

आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
🌞प्रात:कालीन स्नेह वंदन🌞
🌹हर हर महादेव🌹

Read More

मन ही मन में बसे हो श्याम
मन ही मन मे तुझसे प्रीत
मन ही मन मैं तुझसे करूँ बातें
मन ही मन के तुम हो मनमीत

🙏जय श्री राधे कृष्णा 🙏
प्रात: कालीन स्नेह वंदन
#quotesbydevakisingh

Read More

शायरी भी बहुत कमाल करती है
हमारे दिले जज्बात को
कलम के माध्यम से उड़ेल देती है


-Devaki Singh 08.19

ऊपर ऊपर हँसते हैं
अंदर अंदर जलते हैं
किसी के दिल का क्या कहें
अंदर कितने परत छुपे होते हैं


-Devaki Singh 08.19

भूलकर भी कभी
ख्यालों में भी
तेरा ख्याल न आए
पर डर लगता है
सामने आ जाओ
तुम कभी तो
कहीं इन आँखों से
ज़ज्बात उमड न आए

-Devaki Singh 08.19

Read More

देखते ही देखते
वो मेरी जिन्दगी से जुदा हो गयी
कभी वो जिन्दगी थी मेरी
और आज हमेशा के लिए मेरी जिन्दगी से खफा हो गयी


-Devaki Singh 08.19

Read More