दिल में दर्द आंखों में नमी चेहरे पर मुस्कान
हर एक इंसान की यही एक कहानी हे
कौन किसको बताएं दिल की दर्द
सुनने वाला खुद ही दुखी
चेहरे पर झूठी मुस्कान के पीछे
छुपा दर्द को अगर कोई पढ़ पाए
तो समझ लेना वह तुमहे जीत लिया
यह तो सिर्फ ख्वाबों में अच्छे लगते हैं
असल जिंदगी तो बेरिंग है
हर एक चेहरे पर दर्द की एक कहानी है
सुनाने के लिए ऐसा कोई नहीं है।।