खामोशी रहेती है होठो पे मेरे तू जे देख के मुस्कान आती है ।
दिन निकल जाता है युही कुछ कामो में ।
पर मेरी रात तेरे खाबो में ही तो सोती है ।
बिखरी हुई जुल्फे तेरी मेरे दिल में तूफान उठाती है ।
ना जाने क्या जादू क्या तुमने तेरे बिना के जिंदगी अधूरी लगती है।
-Riyansh